जदिया. थाना क्षेत्र के मुहर्रमपुर में अवैध मिनी गन फैक्ट्री मामले में फरार चल रहे नामजद आरोपित को बुधवार को मधेपुरा से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपित मुहर्रमपुर निवासी अरशे आलम का पुत्र निहाल आलम बताया जाता है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित निहाल आलम को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया.
मुख्य आरोपित सहित छह अभियुक्त पुलिस की पकड़ से दूर
जदिया थाना कांड संख्या 267/23 में नौ लोगों को नामजद आरोपित किया था. जिसमें अभी मात्र तीन आरोपितों की गिरफ्तारी हुई है. अन्य छह अभियुक्त अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं. मालूम हो कि बीते वर्ष 26 अक्टूबर 2023 को जदिया थाना क्षेत्र के मुहर्रमपुर वार्ड नंबर 15 में पुलिस छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया था. फसीउर रहमान के पुत्र अरशे आलम अपने अन्य सहयोगी के साथ आवासीय परिसर में अवैध हथियार का निर्माण एवं बिक्री का अवैध कारोबार करता था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम गठित कर अरशे आलम की घर की घेराबंदी कर छापेमारी प्रारंभ किया था. छापेमारी के क्रम में अरशे आलम आवासीय परिसर के पश्चिम चारदीवारी के अंदर ग्राउंड मकान के कमरा से अवैध हथियार एवं हथियार बनाने वाली सामग्री को विधिवत जब्त किया था. पुलिस ने जल्द ही नामजदों की गिरफ्तारी कर लेने का दावा किया था. लेकिन मिनी गन फैक्ट्री उद्भेदन के नौ माह बीत जाने के बाद भी पुलिस की पकड़ से छह अभियुक्त दूर हैं. जिसमें मुख्य अभियुक्त अरशे आलम भी शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है