15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सृष्टि की रक्षा के लिए पौधरोपण जरूरी: कमांडेंट

वृहत पौधरोपण अभियान चलाया

4-बथनाहा. पर्यावरण व संपूर्ण सृष्टि की रक्षा के उद्देश्य से 56 वीं वाहिनी एसएसबी बथनाहा द्वारा प्रत्येक वर्ष सीमावर्ती गांव में विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर वृहत स्तर पर पौधरोपण कार्यक्रम किया जाता है. इसी कड़ी में गुरुवार को वाहिनी के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम के नेतृत्व में वाहिनी के समस्त बीओपी स्तर तक वृहत पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर वाहिनी मुख्यालय बथनाहा अंतर्गत राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय अमौना के छात्र-छात्राओं के साथ वाहिनी के कमांडेंट श्री विक्रम व अधिकारियों के द्वारा वृहद स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम किया गया. समस्त छात्र-छात्राओं को संबोधित करते कमांडेंट श्री विक्रम ने पौधारोपण के विशेष महत्त्व को बताते हुए कहा कि पर्यावरण की रक्षा किए बिना स्वस्थ जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. पौधारोपण, पर्यावरण की रक्षा समेत मानव जीवन के लिए बहुउपयोगी व अत्यंत ही लाभदायक है. इसके अतिरिक्त उनके द्वारा पर्यावरण अनुरूप जीवन शैली को अपनाने के लिए ऊर्जा की बचत, पानी की बचत,अधिक से अधिक मोटे अनाज का उपयोग करना, प्रदूषण मुक्त वाहन का उपयोग करना इत्यादि विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की.

—————

48 घंटे का अष्टयाम संकीर्तन का समापन

5- कुर्साकांटा. प्रखंड मुख्यालय स्थित सार्वजनिक दुर्गा परिसर स्थित हनुमान मंदिर में रामचरितमानस पाठ के समापन पर मंगलवार से आरंभ हुए 48 घंटे का अष्टयाम संकीर्तन का गुरुवार को समापन हुआ. अष्टयाम संकीर्तन के समापन पर आयोजित झांकी कार्यक्रम में अष्टयाम संकीर्तन में शामिल कीर्तन मंडली ने एक से बढ़कर एक भक्ति संगीत की प्रस्तुति की. वहीं छोटे-छोटे बाल कलाकारों ने झांकी प्रस्तुत किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोजक समिति के अध्यक्ष पूर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि विकास प्रसाद साह व संचालन बबलू गुप्ता ने किया. इस मौके पर आचार्य पंडित हरिकांत झा, इंद्रानंद सिंह, जितेंद्र गोस्वामी, जिला पार्षद रघु नाथ सिंह, सुभाष प्रसाद साह, अंबिका शरण राय, संतोष साह, मुकुंद राय, रामनारायण साह, प्रदीप साह सहित स्थानीय लोग, ग्रामीण सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें