23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निगम के सफाईकर्मियों ने किया प्रदर्शन, निगम प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी

हड़ताल से पहले निगम प्रशासन ने वार्ता में आश्वासनों का खोला पिटारा, मौन रह गये कर्मचारी संघ

हड़ताल से पहले निगम प्रशासन ने वार्ता में आश्वासनों का खोला पिटारा, मौन रह गये कर्मचारी संघ प्रतिनिधि, मुंगेर

सफाईकर्मियों के 1 अगस्त से हड़ताल पर जाने से पहले गुरुवार को किये गये प्रदर्शन के बाद नगर निगम प्रशासन सकते में आ गयी. निगम प्रशासन ने संघ नेताओं को गुरुवार को वार्ता के लिए बुलाया और आश्वासनों का पिटारा खोल दिया. जिसके कारण कर्मचारी संघ के नेता जो वार्ता में पहुंचे थे वह मौन रह गये. संघ के महामंत्री ने कहा कि शुक्रवार को बैठक कर वार्ता में दिये गये आश्वासनों से कर्मचारियों को अवगत कराया जायेगा, जिसके बाद निर्णय होगा कि 1 अगस्त से हड़ताल में जायेंगे या नहीं.

सफाईकर्मियोंं ने सड़कों पर किया प्रदर्शन

गुरुवार को नगर निगम सफाईकर्मचारी संघ के बैनर तले सफाईकर्मियों ने मांगों के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन किया. बारिश के बावजूद हाथों में झाड़ू लेकर सफाईकर्मी सड़क पर निकल आये और निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. शहर के विभिन्न मार्ग से गुजरते हुए सफाईकर्मी निगम कार्यालय के मुख्य गेट पर पहुंचे और मांगों के समर्थन में नारेबाजी की. सफाईकर्मी पेंशन, सातवां वेतनमान, अन्तर वेतन, दैनिक एवं एनजीओ कर्मियों प्रतिदिन 600 रूपया मजदूरी देने, नगर विकास विभाग के उस पत्र को निरस्त करने की मांग कर रहे थे. जिसमें कहा कि महादलित आश्रित को इंटर पास होने पर ही अनुकंपा पर बहाल किया जायेगा. हड़ताल का नेतृत्व संघ के महामंत्री ब्रह्मदेव महतो कर रहे थे. सफाईकर्मियों ने बताया कि अगर हमारी मांगों का निदान नहीं हुआ तो हमलोग 1 अगस्त से अनिश्चितकाली हड़ताल पर चले जायेंगे.

वार्ता में निगम प्रशासन ने खोला आश्वासनों का पिटारा

अनिश्चितकाली हड़ताल पर जाने से पूर्व निगम प्रशासन ने नगर निगम कर्मचारी संघ को वार्ता के लिए बुलाया. निगम प्रशासन की और से महापौर कुमकुम देवी, उप महापौर खालिद हुसैन, नगर आयुक्त निखिल धनराज, उप नगर आयुक्त व नगर प्रबंधक तथा सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों ने भाग लिया. जबकि संघ की ओर से महामंत्री ब्रह्मदेव महतो व अन्य ने भाग लिया. जिसमें निगम प्रशासन ने आश्वासनों का पिटारा खोल दिया. सफाईकर्मियों के सातवां वेतनमान पर सहमति प्रदान करते हुए निगम प्रशासन ने कहा कि इसे लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग को पत्र भेजा जा चुका है. जबकि पेंशन पर निगम प्रशासन ने कहा कि वर्तमान में पेंशन लागू की जा रही है. पूर्व के पेंशन का भुगतान आर्थिक स्थिति को देख कर निर्णय लिया जायेगा. जबकि अंतरवेतन पर कहा कि आंतरिक संसाधन मद में राशि उपलब्धता के आधार पर अंतरवेतन का भुगतान किया जा रहा है. दैनिक व एनजीओ सफाईकर्मियों के 600 रुपया प्रतिदिन मानदेय करने की मांग पर कहा कि सशक्त स्थायी समिति व आगामी बोर्ड की बैठक में रखकर इसपर विचार किया जायेगा. पूर्व मानदेय कर्मी को पुन:मानदेय पर रखने की मांग पर निगम प्रशासन ने कहा कि नगर विकास एवं आवास विभाग ने इस पर रोक लगा दिया है. प्रदर्शन का नगर निगम सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ ने किया विरोध

मुंगेर : नगर निगम कर्मचारी संघ के महामंत्री ब्रह्मदेव महतो के नेतृत्व में गुरुवार को आयोजित प्रदर्शन का नगर निगम सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ सह कस्तूरबा वाटर वर्क्स श्रमिक यूनियन मुंगेर ने बहिष्कार किया. संघ के उपाध्यक्ष आनंदी प्रसाद यादव ने कहा कि हमलोगों के नेता प्रमोद पासवान के साथ नगर आयुक्त के साथ पहले ही वार्ता हुई थी. जिसमें दैनिक मजदूरों की समस्या का समाधान, जलकल कर्मियों को प्रोन्नति सहित अन्य मांगों पर नगर आयुक्त ने सकारात्मक पहल कर भरोसा दिलाया था. ऐसी स्थिति में कर्मियों को गुमराह कर प्रदर्शन करने का कोई औचित्य नहीं है. सफाई प्रभारी कारेलाल यादव कर्मियों को मेडिकल चेकअप के नाम पर गुमराह कर शहर की सफाई व्यवस्था को ठप कर प्रदर्शन में शामिल किया. उसने नगर आयुक्त के छवि को धूमिल करने व सरकारी कार्य को अवरूद्ध करने का काम किया. उन्होंने नगर आयुक्त से मांग किया कि सफाई प्रभारी कारेलाल यादव एवं ब्रह्मदेव महतो जिस पर पूर्व से ही विभागीय गबन का केश चल रहा है उस पर अविलंब कानूनी कार्रवाई करते हुए पद से हटाया जाय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें