डगरूआ .बैंक ऑफ बड़ौदा इचालो शाखा के सौजन्य से वित्तीय सह डिजिटल साक्षरता और किसान चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में बीओबी शाखा प्रबन्धक अमित कुमार ने केसीसी ऋण एवं जीविका ऋण पर फोकस करते हुए विस्तारपूर्वक चर्चा की. कार्यक्रम में पीएम किसान सम्मान निधि पाने वाले किसान,पशुपालक किसानों के अलावा लघु सूक्ष्म उद्यमियों की वित्तीय स्थिति बेहतर करने में बैंक की भूमिका पर जानकारी दी गई. वहीं वित्तीय साक्षरता सलाहकार अजय कांत झा ने कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को वित्तीय सह डिजिटल बैंकिंग पर जागरूक किया. श्री झा ने कहा कि बचत की आदतें सभी को अपनाने की जरूरत है. उन्होंने सबों को डिजिटल लेनदेन करने के लिए प्रेरित किया, जबकि गोपनीय जानकारी किसी से शेयर नहीं करने का सुझाव दिया.बैंक कर्मी रवि चौधरी ने जीविका ऋण पर विशेष जानकारी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दी..इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मुजफ्फर हुसैन, बीओबी शाखा प्रबंधक अमित कुमार, कृषि समन्वयक उद्धव कुमार, कृषि सलाहकार सुजीत कुमार आदि उपस्थित थे. फोटो. 25 पूर्णिया 16- वित्तीय सह डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम में उपस्थित बैंक कर्मी व अन्य
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है