30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Alaska के आकाश में तनाव: अमेरिकी सेना ने रूसी और चीनी विमानों की रोकी उड़ान

Alaska: रॉयटर्स के अनुसार अमेरिकी सेना ने रूसी और चीनी हवाई जहाज को बीच आकाश में ही रोक दिया. हालांकि बाद में यह जानकारी मिली कि यह नियमित निगरानी प्रक्रिया का हिस्सा है.

Alaska: रॉयटर्स के अनुसार, अमेरिकी सैन्य ने बुधवार को यह जानकारी दी कि कि उसने अलास्का वायु रक्षा पहचान क्षेत्र (एडीआईजेड) में दो रूसी और दो चीनी सैन्य विमानों को बीच में ही रोक दिया. अलास्का अमेरिका के अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में है लेकिन किसी भी देश का हिस्सा नहीं है.

NORAD का बयान

उत्तरी अमेरिकी एयरोस्पेस डिफेंस कमांड (NORAD) के बयान के अनुसार, “रूसी और चीनी पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना (PRC) के विमान अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में ही रहे और अमेरिकी या कनाडाई हवाई क्षेत्र में प्रवेश नहीं किया. NORAD ने यह भी स्पष्ट किया कि इन विमानों को किसी भी प्रकार के खतरे के रूप में नहीं देखा गया और वह उत्तर अमेरिका के निकट रूस और चीन की गतिविधियों की निगरानी जारी रखेगा.

Also read: USA Election: क्या ओबामा करेंगे, हैरिस का राष्ट्रपति पद के लिए समर्थन ?

NORAD ने X (पूर्व ट्विटर) में जानकारी साझा कि की NORADCommand ने 24 जुलाई, 2024 को अलास्का ADIZ में संचालित दो रूसी TU-95 और दो चीनी H-6 सैन्य विमानों का पता लगाने, ट्रैक करने और बीच में रोकने के लिए लड़ाकू विमान, उपग्रह और ग्राउंड-आधारित और एयरबोर्न राडार की उच्च स्तरीय रक्षा नेटवर्क का उपयोग किया. यह नेटवर्क विभिन्न प्रणालियों के बीच सहज अंतरसंचालन के माध्यम से काम करता है.

NORAD के अनुसार, यह अवरोध (interception) नियमित निगरानी प्रक्रिया का हिस्सा था और इसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में हो रही गतिविधियों पर नजर रखना है.

देखे बारिश में कैसे जलमग्न हुआ पुणे ?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें