कोंच.
प्रखंड की परसामा पंचायत अंतर्गत धोरहा गांव में गुरुवार की शाम करेंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. आक्रोशित परिजनों ने विद्युत सब स्टेशन के सामने शव को रखकर सड़क जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार, धोरहा गांव के रहनेवाले बालेश्वर पासवान खेत में धान की रोपाई में लगे हुए थे. इसी दौरान पहले से टूट कर गिरे एलटी लाइन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गये. आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद उत्तेजित परिजनों ने विद्युत सब स्टेशन के सामने शव को रखकर सड़क जाम कर दिया. इसके बाद मुखिया दिलीप कुमार पासवान और पूर्व मुखिया रामजीवन पासवान ने पहुंच कर लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया. परिजन मुआवजा की मांग पर अड़े थे. मुखिया दिलीप कुमार पासवान द्वारा पारिवारिक लाभ के तहत 20000 की राशि दिये जाने के उपरांत सड़क जाम को हटाया जा सका. देर शाम शव को पोस्टमार्टम के लिए गया भेजा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है