टिकारी.
मां तारा नगरी केसपा में विष्णु नारायण मंदिर में गरुड़ पर सवार भगवान विष्णु का चांदी का मुकुट चोरी हो गया. इस बात की जानकारी लोगों को तब हुई जब सुबह मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे. मंदिर के पुजारी प्रो अरुण शर्मा नौ बजे पूजा के लिए मंदिर गये तो देखा कि भगवान का मुकुट गायब है. आसपास के लोगों से पूछने पर यह मालूम हुआ कि सुबह सात बजे तक मुकुट भगवान की मस्तक की शोभा बढ़ा रहा था. पुजारी ने मोबाइल द्वारा अलीपुर थाने को इसकी सूचना दी.जानकारी मिलते ही अलीपुर थाने की पुलिस दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची और मामले की तहकीकात की. मुकुट के चोरी होने से भक्तों में मायूसी है. यहां बता दें कि पूर्व में भी केसपा ग्राम से कई बेशकीमती प्रतिमा चोरी हुई है. जो आज तक बरामद नहीं हो सकी है. इस मंदिर में दूर-दूर से भक्तगण पूजा के लिए आया करते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है