जामताड़ा. विधानसभा स्तरीय ग्राम प्रभारी और चूल्हा प्रमुखों के शपथ ग्रहण और अभिनंदन समारोह की तैयारी आजसू कार्यकर्ताओं की ओर से जोर-शोर से की जा रही है. प्रत्येक पंचायतों में ग्राम प्रभारी और चूल्हा प्रमुखों को आमंत्रण-पत्र के माध्यम से कार्यक्रम में शिरकत करने की अपील की जा रही है. इसे लेकर आजसू के केंद्रीय महासचिव तरुण गुप्ता गांवों में संपर्क अभियान के माध्यम से ग्राम प्रभारी और चूल्हा प्रमुख बहनों के साथ बैठक कर रहे हैं. उन्हें अधिक से अधिक संख्या में जामताड़ा यज्ञ मैदान 27 जुलाई को पहुंचने के लिए आह्वान कर रहे हैं. कहा कि 27 जुलाई को जामताड़ा में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो का आगमन होने जा रहा है. आने वाले विधानसभा चुनाव में गांवों में रहने वाले ग्राम प्रभारी और चूल्हा प्रमुख भ्रष्टाचार के विरोध में बिगुल फूंकेंगे. कहा आजसू पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत करके पार्टी को बुलंदियों में पहुंचने का कार्य कर रहे हैं. आजसू महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष सीतामानी हांसदा, ब्रज किशोर मरांडी, माने बेसरा, अनीता हांसदा, मुनमुन मुर्मू, अनिल टुडू, रमेश पंडित, राजू मिर्धा, युवराज हांसदा संपर्क अभियान में जुटे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है