20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोध प्रदर्शन के साथ मजदूरों का 15 दिवसीय देशव्यापी प्रतिरोध अभियान शुरू

एक्टू की ओर से गुरुवार को तिलकामांझी चौक पर सरकार की नीतियों को मजदूर विरोधी करार देते हुए प्रदर्शन किया गया.

एक्टू की ओर से गुरुवार को तिलकामांझी चौक पर सरकार की नीतियों को मजदूर विरोधी करार देते हुए प्रदर्शन किया गया. इसके साथ ही मजदूरों का 15 दिवसीय देशव्यापी प्रतिरोध अभियान शुरू हो गया. इस दौरान मजदूरों व एक्टू कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. सरकार महंगाई, निजीकरण, क्रिमिनल कोड, न्यूनतम मजदूरी समेत अन्य मुद्दों को उठाते हुए सरकार को घेरा.

प्रदर्शन का नेतृत्व एआईसीडब्ल्यूएफ के राष्ट्रीय महासचिव एसके शर्मा व एक्टू के राज्य सह जिला सचिव मुकेश मुक्त, संयुक्त जिला सचिव अमर कुमार, बिहार राज्य निर्माण मजदूर यूनियन के संयुक्त सचिव चंचल पंडित व असंगठित कामगार महासंघ के राज्य कमेटी सदस्य सिकंदर तांती ने किया.

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एसके शर्मा और राज्य सह जिला सचिव मुकेश मुक्त ने कहा कि अपने तानाशाह चरित्र के अनुरूप, मोदी सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल में लोकसभा चुनावों के जनादेश को अहंकारपूर्वक ठुकरा दिया है और मजदूरों के खिलाफ और कारपोरेट्स के पक्ष में वही विनाशकारी नीतियां अपना रही है. एक्टू ने मांग की कि राष्ट्रीय न्यूनतम मजदूरी बढ़ाई जाय और मजदूरों के सामाजिक सुरक्षा की गारंटी हो.

मुकेश मुक्त ने बताया कि एक्टू के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर भागलपुर में भी 25 जुलाई से 8 अगस्त तक 15 दिनों का मजदूर प्रतिरोध अभियान चलेगा. नौ अगस्त को भारत छोड़ो आंदोलन के दिन जिला मुख्यालय में मजदूरों का प्रदर्शन होगा. एक अगस्त को सामाजिक सुरक्षा व न्यूनतम मजदूरी की गारंटी आदि के सवाल पर उपश्रमायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा. विरोध प्रदर्शन में असंगठित कामगार महासंघ के अमित गुप्ता, दीपक कुमार, जनार्दन मंडल, पंकज कुमार, बिहार राज्य निर्माण मजदूर यूनियन (ऐक्टू) के बबलू यादव, मो. रुस्तम, सुखदेव पासवान, धर्मेंद्र दास, राजेश ठाकुर, अमित यादव, मो. युनूस, राकेश मंडल, नीरज कुमार, घनश्याम मंडल, सुरेश यादव, राहुल कुमार, मो. सलाम, गुलशन कुमार, अमित राय, किरण मंडल, रवि पासवान, रविंद्र दास, मनोज दास, धर्मेंद्र तांती, मो. फतेह आलम, प्रभु मंडल, उमेश दास आदि शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें