नरकटियागंज. कुंडिलपुर गांव में बुधवार की रात आग लगने से तीन रिहायशी झोपड़ियां जल कर खाक हो गयी. वहीं आग लगने से तीन गायें और आठ बकरियों की झुलसकर मौत हो गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के मधु महतो, थारू महतो और श्रीराम महतो की झोपड़ियां जली है. पीड़ित गृहस्वामी मधु महतो ने बताया कि झोपड़ियों में गाय और बकरियां बांधी जाती थी. जरूरत की कुछ और भी सामग्रियां उसमें रखी गई थी. मवेशियों को मच्छर से राहत दिलाने के लिए अलाव किया गया था. उसी से रात में आग लगने की घटना घटी. घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची. तब तक तीनों झोपड़ियां खाक हो चुकी थी. उसने बताया कि हम लोगों के लिए सहारा गाय और बकरियां बुरी तरह से झूलसकर मर गई है. घटना की सूचना पर सीओ ने राजस्व कर्मचारी को भेज कर जांच करायी. सीओ सुधांशु शेखर ने बताया कि आग लगने की सूचना पर राजस्व कर्मचारी को घटना स्थल पर भेजा गया है. अग्निपीड़ित परिवारों को सरकारी नियमानुसार मदद दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है