मोतिहारी. समय पर नियमित ओपीडी करने का निर्देश उपविकास आयुक्त समीर सौरभ ने चिकित्सकों को दिया है. समाहरणालय स्थित डॉ राधाकृष्णन भवन के सभागार में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक को संबोधित करते हुए अधिकारियों को कई अहम टास्क दिये और चिकित्सीय सेवाओं को और मजबत करने का निर्देश दिया,ताकि मरीजों को किसी तरह की परेशानी न हो. साफ सफाई, दवा की उपलब्धता,जांच की व्यवस्था को सुचारु रूप से करने का निर्देश दिया और कहा कि पूरी गुणवत्ता के साथ चिकित्सीय सुविधा मुहैया कराना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है. पीपीटी के माध्यम से विभागों का डाटा की जानकारी ली और उसमें सुधार करने का निर्देश दिया. पदाधिकारियों व कर्मियों को डाटा भव्या पोर्टल पर इंट्री करने का निर्देश दिया.इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों को कार्यशैली मे सुधार करने का निर्देश दिया. साथ ही बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए सतर्कता बरतने पर जोर दिया. कहा कि एन्टीलारवा गतिविधियों पर अधिक ध्यान देने एवं मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए छिड़काव जरूरी है. इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. विनोद सिंह, डीआइओ डॉ शरत चंद्र शर्मा,डीसीएम नंदन झा,अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रवण कुमार पासवान सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है