बेनीपट्टी . प्रखंड के पाली पंचायत के सरपंच नवोनारायण झा (60) का निधन गुरुवार की सुबह दरभंगा के एक निजी अस्पताल में हृदय गति रुक जाने से हो गया. वे बीते कई दिनों से हार्ट अटैक से पीड़ित होने के बाद दरभंगा के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे. उनके निधन की खबर मिलते ही आस-पास में शोक की लहर दौड़ गई. मृतक का शव दरभंगा से पाली गांव स्थित घर पहुंचने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया और पूरे पाली पंचायत में शोक व्याप्त हो गया. गांव में मातम पसर गया. मृतक अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र व चार पुत्री सहित भरापूरा परिवार छोड़ गये हैं. मृतक लगातार दूसरी बार पाली पंचायत से सरपंच के पद पर निर्वाचित हुए थे. शांत स्वभाव व सौम्य व्यवहार लोगों के लिये जाने जाते थे. उनके निधन पर बेनीपट्टी प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष विनय कुमार झा, जदयू नेता प्रवीण मंडल, बचनु मंडल, भाजपा के रंधीर ठाकुर, सरपंच संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी पुष्पेंद्र ठाकुर, वशिष्ट कुमार झा, मो. अरमान, पाली के मुखिया अमेरिका देवी, पूर्व जिला पार्षद खुशबू कुमारी, रौशन मिश्रा सहित प्रखंड के सभी पंचायत प्रतिनिधियों, विभिन्न राजनीतिक व गैर राजनीतिक दलों के लोगों व कई राजनेताओं ने शोक जताते हुए इसको अपूरणीय क्षति बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है