23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनरेगा मजदूरों के हित में हड़ताल समाप्त कराये सरकार

मनरेगा मजदूरों के हित में हड़ताल समाप्त कराये सरकार

झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ गढ़वा जिला इकाई के तत्वावधान में वादा निभाओ, स्थायी करो मुहिम के तहत गोविंद उच्च विद्यालय के मैदान प्रांगण में हड़ताल के चौथे दिन गढ़वा जिले के विभिन्न प्रखंडों के मनरेगा कर्मी उपस्थित हुए. मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मो हाशिम अंसारी ने कहा कि मनरेगा मजदूरों के हित में सरकार उनकी सभी मांगे पूरी करने की पहल करे. हड़ताल की वजह से मजदूरों को काम मिलना बंद हो गया है. इससे मजदूर पलायन कर रहे हैं. गढ़वा जिला में बिरसा सिंचाई कूप की 5058,अबुआ आवास की 10,003 तथा बिरसा हरित ग्राम योजना की 1500 एकड़ की बागवानी योजना में कुल 10,265 मजदूरों का डिमांड चल रहा है. वहीं आज से एक सप्ताह पूर्व 26,550 मजदूर काम कर रहे थे. मजदूरों की संख्या में प्रतिदिन कमी आ रही है. रोजगार सेवक मेनका कुमारी ने कहा कि सरकार मनरेगा कर्मचारी को देय भत्ता पर विचार नहीं कर रही है. यह काफी खेद का विषय है. यदि सरकार की यही नीति रही, तो मनरेगा अंतर्गत सभी कार्य पूरी तरह से बंद हो जायेंगे और सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना तथा मजदूरों को काम देने का कार्य बाधित रहेगा.

उपस्थित लोग : हड़ताल सह धरना में जिलाध्यक्ष बसंत सिंह, जिला सचिव अभिमन्यु तिवारी, कन्हैया अभियंता जोगेंद्र यादव, बीपीओ संतोष सिंह, सुरेंद्र कुमार तिवारी, अमजद आलम, आरफीन जलाल अंसारी, उमेश पाल, असलम खान, राजू रंजन धर दुबे, प्रेमचंद वर्मा, अजय कुमार ठाकुर, मनोज कुमार, मेनका कुमारी व आशिक हुसैन सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें