16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ी निगरानी में जिले के 10 केंद्रों पर शुरू हुई स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा

स्नातक सत्र 2023-27 फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा जिले के 10 केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में शुरू हुई. परीक्षा शुरू होने के आधा घंटा पहले छात्रों को सभी केंद्रों में प्रवेश कराया गया.

छपरा. स्नातक सत्र 2023-27 फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा जिले के 10 केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में शुरू हुई. परीक्षा शुरू होने के आधा घंटा पहले छात्रों को सभी केंद्रों में प्रवेश कराया गया. परीक्षार्थियों के जांच के लिए वीक्षकों की ड्यूटी गेट पर ही निर्धारित की गयी थी. एडमिट कार्ड के जांच के बाद ही हॉल में प्रवेश कराया गया. परीक्षा के पहले दिन पहली व दूसरी पाली में मेजर कोर्स (एमजीसी) की परीक्षा हुई. जिसमें पहली पाली में ग्रुप ए वहीं दूसरी पाली में ग्रुप बी में शामिल विषयों का पेपर हुआ. परीक्षा नियंत्रक डॉ दिलीप कुमार ने शहर के रामजयपाल कालेज तथा जयप्रकाश महिला कॉलेज का औचक निरीक्षण किया. यहां शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा हो रही थी. उन्होंने प्राचार्य तथा शिक्षकों को महत्वपूर्ण गाइडलाइन भी दिया. वहीं छात्रों से भी शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा देने की अपील की. वहीं सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ धनंजय आजाद ने शहर के राजेंद्र कॉलेज में पहली पाली की परीक्षा के दौरान निरीक्षण किया. यहां कॉलेज की परीक्षा भवन में कड़ी निगरानी के बीच परीक्षा चल रही थी. केंद्र पर जो अभिभावक परीक्षार्थियों के साथ पहुंचे थे. उन्हें केंद्र के बाहर एक जगह अलग बैठने की व्यवस्था उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया गया. परीक्षा के पहले दिन किसी भी केंद्र से परीक्षार्थियों का निष्कासन नहीं हुआ.

आज माइनर कोर्स के विषयों की परीक्षा

26 जुलाई को पहली पाली में ग्रुप ए के अंतर्गत माइनर कोर्स (एमआइसी) तथा दूसरी पाली में ग्रुप बी में माइनर कोर्स के पेपर आयोजित होंगे. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि कॉलेज में प्रतिदिन सीटिंग अरेंजमेंट में बदलाव किया जायेगा. विदित हो कि फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा के अंतर्गत कोर कोर्स के विषयों की परीक्षा 25 से 31 जुलाई तक दो पालियों में निर्धारित है. पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक जबकि दूसरी पाली दोपहर 1:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक हो रही है. सारण जिले में परीक्षा के लिए कुल 10 केंद्र बनाये गये हैं. जबकि प्रमंडल में कुल 17 केंद्रों पर परीक्षा हो रही है.

प्रैक्टिकल परीक्षा का तैयार हो रहा शेड्यूल

31 जुलाई को कोर कोर्स के विषयों की परीक्षा समाप्त होने के बाद एक से छह अगस्त तक कॉलेजों में प्रैक्टिकल की परीक्षा ली जायेगी. कुलपति ने सभी कॉलेज के प्राचार्यों को प्रैक्टिकल परीक्षा से पहले प्रयोगशालाओं की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया है. कॉलेजों द्वारा प्रैक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल भी तैयार किया जा रहा है. एक-दो दिनों में ही सभी कॉलेजों के नोटिस बोर्ड पर प्रैक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल प्रकाशित कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें