नारायणपुर.प्रखंड के चिहुटियां बूथ संख्या- 84 एवं 85 में राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर गुरुवार को नाम जांचो अभियान चलाया गया. बीडीओ मुरली यादव ने इस अभियान का निरीक्षण किया. कहा कि मतदाता अपने बूथ पर जाकर मतदाता सूची में अपना नाम देख सकते हैं. सभी बूथों में नये मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन हुआ. इस कार्य की निगरानी बीएलओ पर्यवेक्षक ने किया. बीएलओ नें मतदाताओं से अपील की कि 9 अगस्त तक नए मतदाताओं का नाम जोड़े जायेंगे. फॉर्म 6, 7 एवं 8 भी भरा जायेगा. 19 अगस्त तक इन सभी कार्यों का निष्पादन करना है. 20 अगस्त को सभी बूथों पर फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन होना है. मौके पर मनोज मंडल, बीएलओ रेशमी देवी, हाजरा खातून आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है