26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंसस की बैठक में राजस्व विभाग का छाया रहा मुद्दा

पंसस की बैठक में राजस्व विभाग का छाया रहा मुद्दा

प्रतिनिधि, सिंहेश्वर

प्रखंड कार्यालय के सभा भवन में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रमुख इस्तियाक आलम ने की. गौरतलब है कि बीच में 13 जुलाई को बैठक रखी गयी थी, जो कोरम के अभाव में स्थगित कर दिया था. बैठक के आरंभ होते ही जन प्रतिनिधियों ने कार्यपालक पदाधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि समिति की बैठक में समिति सदस्यों को ही बैठक की चिट्टी नहीं मिला है.

इस बाबत कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ आशुतोष कुमार ने कहा कि संबंधित विकास मित्र से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. वहीं पंसस हरिश्चंद्र राम ने बैठक में अधिकारी नहीं आने की बात कही. हमलोग समस्या किसको कहेंगे. कोई सुनता ही नहीं है. जगह-जगह टोटी टूटा हुआ है. नल से पानी नहीं आता है. बिजली की समस्या है. राजस्व विभाग के कर्मियों द्वारा गड़बड़ी की जा रही है.

इस बाबत सीओ नवीन कुमार सिंह ने कहा जो भी समस्या है सदन में रखिये. जहां गड़बड़ी है. उसको ठीक करने का प्रयास किया जायेगा. सीओ ने कहा कि आवेदन को अस्वीकृत करना मेरे बस में नहीं है. ऐसा करने से पहले कारण बताना होगा. अगर किसी भी कागज की कोई कमी है, तो रैयत को मौका देकर कागज मांगना होगा. वही सदस्यों ने आंगनबाड़ी, जनवितरण प्रणाली, शिक्षा के संबंध में खामियां बतायी, लेकिन संबंधित अधिकारी के नहीं रहने के कारण बैठक की औपचारिकता पूरी की गयी. मौके पर पीओ रजनीश कुमार, बीसीओ निर्दोष कुमार, जेई मुकेश कुमार, उप प्रमुख मुकेश यादव, राजकुमार सिंह, मनीष कुमार, जयकांत कुमार, नुतन कुमारी, माधव कुमार आजाद, पुजा कुमारी, अर्जुन आलोक, शोभा देवी, मंजु देवी, मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष किशोर कुमार पप्पू, विजय कुमार सिंह, रामवती देवी, जय कृष्ण कुमार, पप्पू कुमार यादव, जय कृष्णा शर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें