सुपौल. मारवाड़ी महिला समिति द्वारा सावन के इस खूबसूरत महीने में दर्शनी मेले का आयोजन स्थानीय व्यापार संघ सभा भवन में किया गया. जिसका उद्घाटन बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष युगल किशोर अग्रवाल, नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव द्वारा फीता काटकर किया गया. प्रदर्शनी में कुल 11 स्टाल लगाए गए. जिसका निरीक्षण अतिथियों द्वारा किया गया. कार्यक्रम में अतिथियों को फूल के बुके देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष, नगर परिषद परिषद मुख्य पार्षद के साथ ही प्रमंडलीय उपाध्यक्ष पवन अग्रवाल, सुपौल सम्मेलन शाखा के अध्यक्ष रमेश मिश्रा, सचिव राजेश मोहनका, अभिभावक गोविंद प्रसाद अग्रवाल ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा की और भविष्य में भी इसी तरह के अन्य कार्यक्रम आयोजित करते रहने का सुझाव दिया. जिससे सामाजिक सद्भाव में मजबूती व शाखा में सक्रियता बरकरार रहेगी. इस मेले में दिन भर आमजनों का आना-जाना लगा रहा. यह कार्यक्रम सुपौल में पहली बार आयोजित किया गया, जो की काफी सफल रहा. कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला समिति की अध्यक्षया राखी अग्रवाल, सचिव विद्या मोहनका, कोषाध्यक्ष प्रीति अग्रवाल के साथ-साथ वरीय सदस्य सुनीता अग्रवाल, शारदा देवी, संगीता अग्रवाल सहित समाज की और भी कई सक्रिय महिला सदस्यों ने अपना योगदान दिया. कार्यक्रम में शरद मोहनका, सोनू अग्रवाल, प्रितेश अग्रवाल, मोंटी अग्रवाल, सोती अग्रवाल सहित और अन्य गणमान्य शामिल हुए. कार्यक्रम का संचालन रीता सरावगी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है