सुपौल. सुपौल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने एक बार फिर अपनी गुणवत्ता और कौशल का परिचय देते हुए अपने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की राह बनाई है. कॉलेज के 2020 बैच के दो छात्र राजू कुमार और दिव्याप्रकाश सिंह ने प्रतिष्ठित कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) में चयनित होकर संस्थान का गौरव बढ़ाया है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ एएन मिश्रा ने छात्रों की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया. उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. ट्रेनिंग और प्लेसमेंट अधिकारी कमल राज प्रवीण ने कहा कि छात्रों की कड़ी मेहनत और कॉलेज के मार्गदर्शन से उन्हें यह सफलता हाथ लगी. ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेल के सहायक अधिकारी विवेक कुमार ने छात्रों को बधाई देते कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ECE) विभाग के ये दोनों छात्र TCS डिजिटल में 7 लाख रुपये प्रति वर्ष के पैकेज पर नियुक्त हुए हैं. यह न केवल छात्रों के लिए बल्कि पूरे कॉलेज और जिले के लिए गर्व का विषय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है