कटिहार. शहरी क्षेत्र का बिजली बिल अदा करने के बाद भी ग्रामीण क्षेत्र के फिडर से विद्युत मुहैया कराने पर वार्ड संख्या 39, 41 एवं 42 के लोगों ने आक्रोश जताया है. 24 घंटा में मात्र सात से आठ घंटा बिजली मिलने पर स्थानीय निवासियों ने बिजली की इस लचर व्यवस्था के विरोध में गुरुवार को विद्युत कार्यपालक अभियंता से मिल मांगों का एक ज्ञापन सौंप. ज्ञापान में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय निवासियों का हस्ताक्षर कर एक शिष्ट मंडल के द्वारा कार्यपालक अभियंता को मांग पत्र सौंपा गया. ज्ञापन में कहा कि वार्ड नंबर 39, 41 तथा 42 विद्युत कनेक्शन शहरी क्षेत्र के बजाय ग्रामीण क्षेत्र मनिहारी फीडर से दिया जा रहा है. जबकि उनसे विद्युत बिल शहरी क्षेत्र का लिया जाता है. ग्रामीण क्षेत्र के फीडर से लाइन मिलने पर जिसके कारण लगातार विद्युत आपूर्ति नहीं मिल पाती है. 24 घंटे में मात्र आठ घंटे ही विद्युत आपूर्ति मिलती है. जितनी देर विद्युत आपूर्ति की सेवा मिलती है उसमें वोल्टेज कम रहने की समस्या से जूझना परता है. स्थानी लोगों ने मांग की की जब हम सभी शहरी क्षेत्र का बिल राशि जमा करते हैं तो हमें ग्रामीण क्षेत्र की सेवा क्यों दी जा रही है. सभी ने मांग की कि हमारे पहले जो फीडर डेहरिया फीडर था उनसे हमारी बिजली आपूर्ति की व्यवस्था की जाए या बरमसिया फिडर से विद्युत मुहैया कराया जाय. अन्यथा हम सभी सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे. शिष्ट मंडल में भोला प्रसाद महतो, पूर्व पार्षद खालिक, मिस्टर, नौशाद सहित अन्य शिष्ट मंडल में शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है