दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में कुलपति के आवासीय सभाकक्ष में गुरुवार को सिंडिकेट की बैठक हुई. इसमें शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को अस्थायी रूप से वेतनमान सहित उच्चतर पद का प्रभार देने की निर्गत अधिसूचना के अनुमोदन पर सदस्यों ने विचार किया. अभिषद् के सचिव सह कुलसचिव डॉ अजय कुमार पंडित ने बताया कि विश्वविद्यालय के चार जिला क्षेत्र में वर्षों से कार्यरत कर्मचारियों की प्रोन्नति पर सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया. अभिषद की गत बैठक की कार्यवृत्त को संपुष्ट कर दिया गया. इनके अलावा बिहार सरकार के नियम व दिशा-निर्देश के उपरांत चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की प्रोन्नति पर बैठक में पेंशन अदालत के नियमित आयोजन का निर्णय लिया गया. अनुकंपा समिति की बैठक अगस्त- सितंबर माह में किए जाने पर विमर्श हुआ. दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में नामांकन और उसके संचालन संबंधित बिंदुओं को अभिषद् की बैठक रखने का निर्णय लिया गया. बैठक में डॉ बैद्यनाथ चौधरी, प्रो. अजयनाथ झा, प्रो. विजय कुमार यादव, प्रो. अशोक कुमार मेहता, डॉ एससी गुप्ता, प्रो. विजय मिश्रा, प्रो. शाहिद हसन, डॉ नौशाद आलम, मीना कुमारी, सुजीत पासवान, डॉ हरि नारायण सिंह, डॉ धनेश्वर प्रसाद सिंह, डॉ अमर कुमार और कुलसचिव डॉ अजय कुमार पंडित शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है