दरभंगा. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत कल शुक्रवार को सुपरस्पेशलिटी अस्पताल को लेकर डीएमसी के प्राचार्य डॉ केएन मिश्रा एवं अधीक्षक डॉ अलका झा के साथ ऑनलाइन बैठक करेंगे. जानकारी के अनुसार बैठक सुबह 10 बजे होगी. इसे लेकर कॉलेज व अस्पताल प्रशासन की ओर से तैयारी की जा रही है. ओपीडी की व्यवस्था, मरीजों की संख्या व होने वाली समस्याओं की अद्यतन जानकारी ली जा रही है, ताकि सचिव को इस बाबत अवगत कराया जा सके. जानकारी के अनुसार बैठक में प्रमुख रूप से इंडोर व्यवस्था के तहत वार्ड शुरू करने को लेकर मंत्रणा की जायेगी. उपलब्ध मशीन के इंस्टॉलेशन, कर्मियों की नियुक्त लेकर विमर्श होगा. बताया जा रहा है कि विभागों में क्लर्क, टेक्नीशियन, चतुर्थवर्गीय कर्मी, डाटा ऑपरेटर, गार्ड आदि स्टाफ की बहाली आउटसोर्स पर की जायेगी. बैठक में इस निर्णय लिये जाने की संभावना है. दूसरी ओर कहा जा रहा है कि विधानसभा के मानसून सत्र के बाद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के साथ अपर मुख्य सचिव व अन्य अधिकारी डीएमसीएच का दौरा करेंगे. विदित हो कि वर्तमान में यहां नेफ्रोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, गेस्ट्रोएन्ट्रोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी, न्यूरोलॉजी व कार्डियोलॉजी विभाग संचालित हैं. नियोनेटोलॉजी विभाग में चिकित्सक ने ज्वाइन नहीं किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है