कुशेश्वरस्थान. एसएच-56 कुशेश्वरस्थान-दरभंगा सड़क पर ब्रह्मपुर गांव में गुरुवार की सुबह सड़क दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी कुशेश्वरस्थान में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि गोरा निवासी अरुण मुखिया सुबह करीब सात बजे ब्रह्मपुर गांव में सड़क किनारे ठेला लगाकर आम व कटहल बेच रहा था. उसी ठेला के बगल में खरीदारी के लिए ब्रह्मपुर के कारी चौपाल, जगदीश चौपाल तथा सहदेव चौपाल खड़े थे. इसी दौरान बेर चौक की ओर से तेज रफ्तार से आ रही स्कार्पियो ठेला के बगल में खड़े आम बेचने वाले व खरीदने वाले को ठोकर मारते हुए निकल गयी. इस घटना में चारों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. हालांकि महज कुछ ही दूरी पर ब्रह्मपुर रेलवे क्रॉसिंग के निकट पुलिस गश्ती की गाड़ी लगी थी. लोगों द्वारा शोर मचाने पर गश्ती दल पुलिस ने स्कॉर्पियो को घेरकर कब्जे में ले लिया. साथ ही सभी घायलों को पुलिस गाड़ी से सीएचसी कुशेश्वरस्थान में भर्ती कराया, जहां से सभी को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इसमें ठेला चालक अरुण मुखिया व खरीदार जगदीश चौपाल की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है