घाटोटांड़. होली क्रॉस स्कूल, घाटोटांड़ में प्राचार्या सिस्टर सेलिना संगीता बेक के मार्गदर्शन में चार दिवसीय इंग्लिश लिटरेरी वीक का आयोजन किया गया. इसमें अंग्रेजी साक्षरता विभाग ने विद्यालय के सीनियर वर्ग के छात्र -छात्राओं के लिए प्रत्येक दिन नाटक, कविता, भाषण, पुस्तक समीक्षा व स्पेलिंग बी जैसी विभिन्न गतिविधियां हुई. प्राचार्या सिस्टर सेलिना संगीता बेक ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य छात्रों में पढ़ने की आदत विकसित करना व उनकी शब्दावली में सुधार कराना है. स्पेल बी (स्पेलिंग बी) में अंग्रेजी शिक्षक डॉ साजिद कमर व शेरिल भास्कर ने कहा कि स्पेल बी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को कई तरह के शब्दों की वर्तनी बताने के लिए कहा जाता है. स्पेलिंग बी प्रतियोगिता में सिद्धांत कुमार ने पहला, सुदीप्ता सेन ने दूसरा, अंजलिना ने तीसरा और माज कमर ने चौथा स्थान हासिल किया. अन्य प्रतियोगिताओं में सांची, रहमत, अलका कुमारी, अंजलिना, रोमा कुमारी, आयुष ठाकुर, लक्की सोनकर, सुदीप चटर्जी, आर्यन राज पटेल, कृष साहू, एलेक्स, अमन, साक्षी, पल्लवी कुमारी, सुदीप चटर्जी, शगुन राणा, अरबी एजाज, पूरब सोरेन, शानवी, आयशा बिलुंग, सृष्टि मुर्मू, तन्वी मुर्मू, ऐश्वर्य कुमार सिंह, रिफत, अली, आफरीन, सुल्ताना, अंतरा कुमारी, शुभ कुमार सिंह ने बेहतर प्रदर्शन किया. संचालन प्राचार्या सिस्टर सेलिना संगीता बेक के अलावा डॉ साजिद कमर व मिस शेरिल भास्कर, सुजाता शर्मा, रुचि एक्का, विजय फ्रांसिस ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है