बोकारो. बदलते तकनीकी दौर में कई तरह की नई चुनौतियां हैं, लेकिन इन चुनौतियों के साथ-साथ आने वाले समय में नये अवसर भी मिलेंगे. चुनौतियों पर विजय और उन अवसरों का लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों में नेतृत्व कौशल का विकास व इसमें निरंतरता बनाये रखना आवश्यक है. आपका नेतृत्व समाज व राष्ट्र के हित में हो, इसके लिए यह बेहद जरूरी है कि नैतिक मूल्यों के साथ आप अपना संयम व भावनात्मक नियंत्रण बनाए रखें. एक सच्चे नेतृत्वकर्ता की यही सबसे बड़ी निशानी है. ये बातें चास के अनुमंडल पदाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता ने कहीं. वह गुरुवार को डीपीएस बोकारो में आयोजित नवगठित छात्र परिषद (सत्र 2024-25) के प्रतिस्थापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. प्राचार्य डॉ एएस गंगवार ने विद्यार्थियों में नेतृत्व गुणों का विकास करना छात्र परिषद का उद्देश्य बताया. कहा कि अलंकरण समारोह नेतृत्व का उत्सव है. डीपीएस बोकारो अपने विद्यार्थियों का समग्र विकास करते हुए उन्हें एक नेतृत्वकर्ता के रूप में विकसित करते हुए समृद्ध राष्ट्र-निर्माण की दिशा में सतत अग्रसर है. स्वागत गान सुंदर बेला स्वागत गीत… व विद्यालय गीत आया है नया सवेरा…. के बाद छात्राओं ने अमिताभ बच्चन की काव्य-प्रस्तुति तुम मुझको कब तक रोकोगे पर आकर्षक समूह-नृत्य से चुनौतियों पर विजय व हौसलों की सीख दी.
ज्ञान प्रकाश वाइस हेड ब्वॉय, मानसी पांडेय व एधा सिंह वाइस हेड गर्ल
नवचयनित छात्र परिषद सदस्यों ने निष्ठा व ईमानदारी की शपथ ली. कक्षा 12 के विद्यार्थी कन्हैया भारद्वाज ने हेड ब्वॉय, तो ऋद्धिमा कौशल व अनन्या राज ने हेड गर्ल की शपथ ली. 11वीं कक्षा के ज्ञान प्रकाश वाइस हेड ब्वॉय, मानसी पांडेय व एधा सिंह वाइस हेड गर्ल, 12वीं कक्षा के प्रसून पंकज लिटररी सेक्रेटरी (साहित्यिक सचिव), मोहित कुमार व शिवांगी मिश्रा (कक्षा 11) उप साहित्यिक सचिव, आयुष कुमार जायसवाल (कक्षा 12) कल्चरल सेक्रेटरी (सांस्कृतिक सचिव), रोशनी सिंह (कक्षा 11) उप सांस्कृतिक सचिव व कक्षा 12 के सिद्धांत त्रिपाठी खेल सचिव बनाये गये. शीतल राजपूत (कक्षा 11) ने उप खेल सचिव पद की शपथ ली. इसके अलावा, विद्यालय के प्रत्येक सदन में कैप्टन व वाइस कैप्टन सहित चार प्रिफेक्ट चयनित किये गये.पुराने छात्र परिषद के सदस्यों के बीच किया गया प्रमाण-पत्र वितरित
गंगा हाउस में कक्षा 11 की हर्षिता प्रणीत व तनिष्क यश, जमुना में इशानी सिंह (कक्षा 12) व इस्तुति वर्मा (कक्षा 11), रावी हाउस में 12वीं के विल्सन कृष्णा कार्तिक व 11वीं के अनुनव सागर, चेनाब हाउस में 11वीं की अर्पिता आर्या व 10वीं की मीनाक्षी तनु, सतलज में 11वीं के रुद्र प्रताप सिंह व 10वीं की अव्वण्या पाहवा व झेलम हाउस में कक्षा 11 से ऋषित शॉ व अनुश्री त्रिपाठी क्रमशः कैप्टन व वाइस कैप्टन चयनित किये गये. मुख्य अतिथि ने पुराने छात्र परिषद के सदस्यों के बीच प्रमाण-पत्र वितरित किये. मार्च पास्ट कर मंच तक पहुंचे नये छात्र परिषद सदस्यों को सैश व बैज पहनाकर अलंकृत किया. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ. मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है