11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घरेलू काम के दौरान महिला को सांप ने डसा

गावां थाना क्षेत्र के पिहरा गांव में जहरीले सांप के काटने से एक महिला गंभीर हो गयी. स्वजनों ने गंभीर अवस्था में महिला को गावां अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़ित महिला आशा देवी ने बताया कि गुरुवार की दोपहर को सांप ने काट लिया.

गावां थाना क्षेत्र के पिहरा गांव में जहरीले सांप के काटने से एक महिला गंभीर हो गयी. स्वजनों ने गंभीर अवस्था में महिला को गावां अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़ित महिला आशा देवी ने बताया कि गुरुवार की दोपहर को घर में घरेलू काम के दौरान किसी जहरीले सांप ने काट लिया. कुछ ही देर बाद बहुत जलन होने लगी. घरवालों को सांप काटने की बात बतायी. इसके बाद घर वालों ने पीड़िता को गावां अस्पताल में भर्ती कराया. यहां डॉ हब्बीबुल्लाह खान ने महिला का उपचार करने के बाद शाम को घर भेज दिया. उन्होंने कहा कि प्रखंड किसी भी व्यक्ति को जहरीले सांप या बिच्छू काटता है तो तुरंत अस्पताल पहुंचे. यहां पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध है. झाड़ फूंक के चक्कर में न पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें