विद्यासागर. करमाटांड़ थाना क्षेत्र के फिटकोरिया गांव में नव विवाहिता मुस्कान खातून की संदेहास्पद स्थिति में निकाह के महज 17 दिनों बाद मौत हो गयी है. घटना के बारे में बताया जाता है कि नवविवाहिता मुस्कान खातून (18) और गुल मोहम्मद (21) दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं. दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसके बाद परिवार के लोगों ने 8 जुलाई को दोनों की निकाह करा दी. गुरुवार को नवविवाहिता मुस्कान खातून की मौत की सूचना मिलते ही करमाटांड़ थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गये है. मृतका के भाई हबीब अंसारी ने कहा कि घटना को लेकर मृतका के ससुराल पक्ष का कहना है कि मुस्कान खातून पलंग पर सोयी थी और स्टैंड फैन पलंग से सटा हुआ था. पंखा में करंट आने के कारण उसकी मौत हुई है, लेकिन जब पंखा को करंट बोर्ड में लगाया तो उसमें किसी प्रकार का करंट नहीं आ रहा है. मृतका के भाई ने मुस्कान खातून को उनकी पति गुल मोहम्मद, ससुर व सास पर साजिश के तहत जान से मार देने का आरोप लगाया है. मृतका के पिता बहारूद्दीन अंसारी ने आरोप लगाया है कि बेटी के निकाह में दो लाख रुपये की मांग लड़का पक्ष की ओर से किया गया था, जिसमें डेढ़ लाख रुपये दिया है. वहीं 50 हजार रुपये बाकी रहने के कारण समय मांगा गया था, लेकिन रोज परेशान करता था. कहा कर्ज लेकर पलंग भी दिये हैं. इसके बाद भी यह घटना हुई. मृतका के परिजन की ओर से करमाटांड़ थाने में आवेदन देने की प्रक्रिया चल रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है