बारसोई. बारसोई गोली कांड की बरसी काला दिवस के रूप में मनायी जायेगी. इसको लेकर अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन दिये गये हैं. उक्त जानकारी देते हुए मुखिया संघ के अध्यक्ष मुअज्जम हुसैन, जिला परिषद प्रतिनिधि आफताब आलम, जिला परिषद सदस्य हसन रेजा, मुखिया प्रतिनिधि शाहनवाज ने बताया कि 26 जुलाई को बारसोई गोली कांड का एक वर्ष पूरा हो जायेगा. जिसे हम सभी काला दिवस के रूप में मनायेंगे. इसको लेकर बारसोई के पीडब्लूडी मैदान से सभी अपने मुंह पर काला पट्टी बांधकर पैदल मार्च करते हुए अनुमंडल कार्यालय तक जायेंगे. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष 26 जुलाई को बिजली की लचर व्यवस्था से तंग आकर विद्युत उपभोक्ता धरना प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस द्वारा उन पर बर्बरता पूर्वक गोली दागी गयी. जिसमें दो कि तत्काल मौत हो गई थी तथा एक गंभीर रूप से घायल था. जो अभी भी इंसाफ के लिए भटक रहा है. इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद कटिहार के तत्कालीन डीएम एवं एसपी के द्वारा वीडियो फुटेज जारी कर लोगों को गुमराह करने की कोशिश की गयी. उन्होंने कहा कि प्रशासन के द्वारा जारी किया गया वीडियो फुटेज अगर सही है तो उस व्यक्ति की गिरफ्तारी अब तक क्यों नहीं हुई. उन्होंने कहा कि इससे प्रतीत होता है कि वह वीडियो फुटेज जारी कर लोगों को गुमराह किया गया है. उन्होंने 6 सूत्री मांगों का ज्ञापन भी सौंपा. जिनमें मुख्य रूप से मृतक के परिवार को 20 लाख रुपये मुआवजा, बारसोई गोली कांड में दोषी पदाधिकारी पर कार्रवाई, गंभीर रूप से घायल नियाज को न्याय के साथ 10 लाख रुपये की मुआवजा राशि दिया जाय, बिजली की स्थिति में सुधार क्यों नहीं आदि शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है