कुरसेला. पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रभात खबर की ओर से चलाये जा रहे पौधरोपन अभियान के तहत गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के आदर्श ग्राम रामपुर यादव टोली के समीप सड़क किनारे पूर्व जिप सदस्य सह किसान प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष गोपाल प्रसाद यादव ने पौधरोपन किया. उन्होंने सड़क किनारे के आलावा आस पास जगहों पर विभिन्न प्रकार का पौधा लगाया. उन्होंने कहा कि पौधा हमें फल फूल देने के साथ प्रकृति को संरक्षण देने का कार्य करता है. मानव जीवन के हित में पर्यावरण को संरक्षित करना आवश्यक है. एक पौधा 100 पुत्रों के समान है. पर्यावरण जीवन का आधार है. प्रत्येक मानव को कम से कम दस पौधे लगाने चाहिए. पूर्व जिप सदस्य ने पौधरोपन करते हुए उनके संरक्षा का संकल्प लिया. पर्यावरण संरक्षण के लिए उन्होंने सहयोगियों से पौधरोपन करने के लिए जन जागरूकता फैलाने की बात कही. उन्होंने पर्यावरण हित में प्रत्येक लोगों से पौधरोपन का अपील किया. प्रभात खबर के नया पौधा नया जीवन अभियान का सराहना किया. सड़क किनारे सहित विभिन्न जगहों पर आम, अमरुद, जामून, कटहल, पाकड़, पीपल, मोहिगनी आदि पौधों को लगाया गया. पूर्व जिप सदस्य परिवार के तीन वर्षीय बालक प्रियनाथ कुमार ने जन्म दिन पर आम पौधरोपन किया. मौके पर रौशन कुमार, लालू राज, निलमणि कुमार, मिथुन कुमार, रामधनी मंडल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है