26.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एआइएसएफ का मांगों को लेकर प्रदर्शन

आठ सूत्री मांगों के समर्थन में छात्र संगठन एआइएसएफ ने गुरुवार को कारगिल चौक पर जमकर प्रदर्शन किया.

संवाददाता, पटना आठ सूत्री मांगों के समर्थन में छात्र संगठन एआइएसएफ ने गुरुवार को कारगिल चौक पर जमकर प्रदर्शन किया. विधानसभा घेराव करने जा रहे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा करगिल चौक के पास ही रोक दिया. छात्रों की बड़ी संख्या को देख पुलिस अधिकारियों ने दंगा निरोधक वाहन, वाटर कैनन के साथ भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया. पुलिस ने जब छात्रों को रोका तो सभी के सभी करगिल चौक के पास बीच सड़क पर बैठ गये. दरअसल छात्र संगठन नीट यूजी व एनटीए को खारिज करने का प्रस्ताव विधानसभा से पारित किया जाये, केजी से पीजी मुफ्त शिक्षा कानून को जमीनी स्तर पर लागू करने, समान शिक्षा प्रणाली लागू करने समेत आठ मांगों के समर्थन में बीएन कॉलेज से निकले थे. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने करगिल चौक पर बैरिकेडिंग कर दी. पेपर लीक को सरकार मानने कर रही इन्कार : छात्र संगठन के नेताओं ने कहा कि सरकार पेपर लीक को मानने से इनकार कर रही है, जबकि बिहार से गिरफ्तार सरगना ने कबूल कर लिया है कि परीक्षा के 24 घंटे पहले प्रश्नपत्र उनके पास आ गया था. इसी तर्ज पर बीपीएससी शिक्षक बहाली की परीक्षा, सिपाही भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के कारण परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी थीं, लेकिन नीट को क्यों नहीं रद्द किया गया. छात्र संगठन ने कहा कि आम छात्र बड़ी मेहनत से परीक्षा की तैयारी करते हैं. लाखों छात्र पटना, कोटा सहित अन्य बड़े शहरों में रहकर परीक्षा की कठिन तैयारी करते हैं. पेपर लीक होने के कारण कई छात्र निराश होकर आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें