पटना . आजाद समाज पार्टी की भीम आर्मी ने गुरुवार को बिहार विधानसभा के घेराव के लिए पैदल मार्च का आयोजन किया. इस दौरान गर्दनीबाग धरनास्थल पर प्रदर्शनकारियों ने हाथ में नीला झंडा लेकर सरकार विरोधी नारा लगाते हुए आगे बढ़ने लगे. प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ता देख पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए मेनगेट को बंद कर दिया गया. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने कई बार गेट तोड़ने की कोशिश की. प्रदर्शन के दौरान माले विधायक संदीप सौरभ, सत्यदेव राम व गोपाल रविदास भी मौजूद थे. भीम आर्मी के सचिव रंजीत चौधरी ने कहा कि आठ सूत्री मांगों को सरकार के समक्ष रखा, जिसमें एससी, एसटी व ओबीसी और मुस्लिम समाज पर बढ़ते अत्याचार पर रोक लगाने के लिए सख्त कानून व पीड़ित परिवार को 25 लाख का अनुदान देने की मांग प्रमुख है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है