संवाददाता, पटना : बिहार गृह रक्षा वाहिनी और अग्निशमन सेवाएं की डीजी शोभा ओहटकर की तस्वीर लगाकर वाट्सएप के माध्यम से ठगी के मामले में इओयू में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. डीजी शोभा ओहटकर के ओएसडी अमन कुमार सिंह ने इओयू के एसपी को पत्र लिखकर मामला दर्ज कराया है. आवेदन में कहा गया है कि 23 जुलाई को कार्य के दौरान यह जानकारी मिली कि डीजी शोभा ओहटकर के नाम पर कार्यालय स्टाफ से वाट्सएप के माध्यम से पैसे की मांग की जा रही है. जांच में पाया गया कि मोबाइल नंबर 94785319672 पर डीजी की तस्वीर लगाकर साइबर ठग प्रधान अग्निक जितेंद्र कुमार और सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार को मैसेज भेजकर पैसे मांग कर रहे हैं. इसके जरिये कार्यालय के विभिन्न स्टाफ को झांसे में लेकर ठगी की जा रही है. इओयू ने आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए डीएसपी सह थानाध्यक्ष सर्वेश चंद्र को आइओ बनाया है. प्रारंभिक जांच में साइबर ठग का मोबाइल नंबर श्रीलंका का बताया जा रहा है. इसके पूर्व अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की तस्वीर लगाकर भी साइबर ठगी का मामला सामने आया था, जिसकी प्राथमिकी इओयू में दर्ज की गयी थी.
गया के शातिर ने कार से उड़ाये थे 12 लाख रुपये
पटना. कोतवाले थाने के पाल होटल के पास से कार का शीशा तोड़ प्रॉपर्टी डीलर के 12 लाख रुपये उड़ाने वाले शातिर गया के कोतवाली थाना क्षेत्र का रहने वाला है. आरोपित की पहचान सीसीटीवी फुटेज में कैद बाइक के नंबर से हुई . कोतवाली के थानेदार ने बताया कि आरोपित की पहचान हो गयी है. गिरफ्तारी के लिए टीम को गया भी भेजा जायेगी. मालूम हो कि बीते बुधवार की देर शाम पाल होटल के पास लगी एक कार का शीशा तोड़ कर प्रॉपर्टी डीलर के 12 लाख रुपये उड़ा लिये थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है