संवाददाता, पटना : कंकड़बाग थाना क्षेत्र के बिजली पावर हाउस के पीछे दिव्यांगों द्वारा संचालित अगरबत्ती फैक्ट्री में घुसकर दो बदमाशों ने गार्ड के साथ जमकर मारपीट की है. यही नहीं, मारपीट के बाद बदमाश फैक्ट्री के अंदर रखे दो लाख रुपये के ऑर्डर के तैयार किये गये अगरबत्ती के पैकेट व आठ हजार रुपये कैश लेकर फरार हो गये. घटना गुरुवार की सुबह साढ़े तीन से चार बजे की है. इस संबंध में फैक्ट्री के मालिक सौरभजीत ने कंकड़बाग थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि इस बात की जानकारी फैक्ट्री में रहकर देखरेख करने वाले मुन्ना शर्मा ने दी. सूचना मिलने के बाद जब सभी लोग पहुंचे, तो देखा कि अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है. मुन्ना को काफी चोट आयी थी, जिसका नजदीकी अस्पताल में इलाज कराया गया. फैक्ट्री से ऑर्डर का दो लाख रुपये के तैयार किये हुए अगरबत्ती के पैकेट गायब हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की है.
गार्ड ने एक को पकड़ा, तो दूसरे ने आकर कर दी पिटाई और छीने 8000 रुपये
मिली जानकारी के अनुसार मुन्ना शर्मा फैक्टरी के अंदर सो रहे थे. इसी दौरान दो युवक आये और दरवाजा खटखटाने लगे. उन्होंने जैसे ही दरवाजा खोला, दोनों मिलकर उनसे मारपीट करने लगे. इसके बाद अगरबत्ती के पैकेट उठाकर बाहर रखने लगे. एक बदमाश मुन्ना को पकड़े हुए था, तो दूसरा सारे पैकेट को बाहर कर रहा था. इसके बाद भागने के दौरान मुन्ना ने एक को पकड़ना चाहा, तो दूसरा बदमाश फिर आया और उनके साथ मारपीट कर उनके पास से आठ हजार रुपये छीन कर फरार हो गया.दिव्यांगों ने शुरू किया था फूल से अगरबत्ती बनाने का काम
सौरभजीत ने बताया कि दिव्यांगों ने मिलकर फूल से अगरबत्ती बनाने का एक नया स्टार्टअप शुरू किया था. कई सारे दिव्यांग हर दिन काम कर अगरबत्ती बनाते हैं और ऑर्डर पर उसे बेचते हैं. अभी फिलहाल दो लाख का ऑर्डर का अगरबत्ती तैयार कर रखा गया था, जिसकी डिलिवरी करनी थी, जिससे पहले यह घटना हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है