12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला खदानों की स्टार रेटिंग के स्व-मूल्यांकन की समय सीमा बढ़ी

कोयला मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कोयला और लिग्नाइट खदानों की स्टार रेटिंग के संबंध में स्व-मूल्यांकन प्रस्तुत करने की समय सीमा 31 जुलाई तक बढ़ा दी है. अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने आदि के लिए यह निर्णय लिया गया.

वरीय संवाददाता, धनबाद.

कोयला मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कोयला और लिग्नाइट खदानों की स्टार रेटिंग के संबंध में स्व-मूल्यांकन प्रस्तुत करने की समय सीमा 31 जुलाई तक बढ़ा दी है. अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने और अधिक खदानों को पंजीकरण करने व स्व-मूल्यांकन प्रक्रिया को पूरा करने का अवसर प्रदान करने के लिए तिथि को 15 जुलाई से आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. बता दें कि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए स्टार रेटिंग मूल्यांकन के पंजीकरण के लिए 29 मई को अधिसूचना जारी की गई थी, जबकि पंजीकरण के लिए स्टार रेटिंग पोर्टल एक जून से ही खोल दिया गया है. पंजीकरण व स्व-मूल्यांकन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित की गई थी. सूचना के मुताबिक 14 जुलाई तक 388 खदानों ने भागीदारी के लिए आवेदन किया है, जो 2018-19 में कार्यक्रम की शुरुआत के बाद से भाग लेने वाली खदानों की सबसे अधिक है.

वर्ष 2018-19 से शुरू हुई स्टार रेटिंग नीति :

कोयला मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2018-19 से कोयला व लिग्नाइट खदानों के लिए स्टार रेटिंग नीति शुरू की है, ताकि खदानों के बीच प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा दिया जा सके. वैधानिक प्रावधानों के अनुपालन, उन्नत खनन प्रौद्योगिकी को अपनाने तथा आर्थिक उपलब्धियों के आधार पर उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को मान्यता दी जा सके. स्टार रेटिंग नीति का उद्देश्य सात प्रमुख मापदंडों, खनन संचालन, पर्यावरण संबंधी मानक, प्रौद्योगिकियों को अपनाना, खनन के सर्वोत्तम तौर तरीके, आर्थिक प्रदर्शन, पुनर्वास और पुनर्स्थापन, श्रमिक संबंधी अनुपालन तथा संरक्षा एवं सुरक्षा के आधार पर खदानों का मूल्यांकन करना है.

31 जनवरी 2025 तक परिणाम का प्रकाश संभव :

भाग लेने वाली खदानों को एक व्यापक स्व-मूल्यांकन प्रक्रिया अपनानी होगी, जिसे 31 जुलाई, 2024 तक पूरा कर लिया जाना चाहिए. स्व-मूल्यांकन पूरा होने पर, उच्चतम अंक प्राप्त करने वाली खदानों में से शीर्ष 10% को एक समिति द्वारा किए गए निरीक्षण के माध्यम से आगे के सत्यापन के लिए चुना जायेगा. कोयला नियंत्रक संगठन के क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा शेष 90% खदानों की गहन ऑनलाइन समीक्षा की जायेगी. व्यापक समीक्षा को 31 अक्टूबर तक अंतिम रूप दे दिया जायेगा. इसके बाद कोयला नियंत्रक संगठन द्वारा पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करते हुए अंतिम समीक्षा की जायेगी. जिसके परिणामस्वरूप 31 जनवरी 2025 तक परिणाम प्रकाशित किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें