-स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का मामला
मुजफ्फरपुर. 12562 नयी दिल्ली से जयनगर जानेवाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में शराब को लेकर बेडरोल कर्मी और यात्रियों के बीच मारपीट हो गयी. जीआरपी की टीम ने बेडरोल कर्मी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से शराब की 12 बोतलें मिली हैं. कर्मी का दूसरा साथी मौके से भाग निकला. गिरफ्तार की पहचान नीतीश कुमार (22 वर्ष) के रूप में हुई है. जो समस्तीपुर के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर का रहनेवाला है. वह शराब लेकर दिल्ली से आ रहा था. एक कोच के यात्री को इसकी जानकारी मिली तो हल्ला कर दिया. उसके बाद बेडरोल कर्मी द्वारा यात्री के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया. इसकी सूचना टीटीई को दी. टीटीई ने रेल एसपी कंट्रोल को इसकी जानकारी दी. मुजफ्फरपुर में जब ट्रेन रुकी ताे बेडरोल कर्मी को गिरफ्तार किया गया. उसके बाद जख्मी यात्री से पूछताछ की गई. लेकिन जख्मी यात्री ने केस करने से इंकार किया. हालांकि उसके बयान का पुलिस द्वारा वीडियो बनाया गया. जीआरपी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि यात्री ने मारपीट की घटना की प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई है. बेडरोल कर्मी को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. दूसरा कर्मी दरभंगा का रहनेवाला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है