– 15 दिनों के भीतर दूसरी बार सिकंदरपुर-अखाड़ाघाट रोड में बिना बारिश के होल, निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल -सुबह-सुबह सड़क के धंस कर होल हुए प्वाइंट को सुरक्षा के लिहाज से स्थानीय लोगों ने घेरा, खतरा टला मुजफ्फरपुर. सरैयागंज टावर-सिकंदरपुर रोड में यूबी टावर के समीप सड़क धंस गयी है. स्मार्ट सिटी से सीवरेज की पाइपलाइन बिछाने व मेनहोल के निर्माण के बाद मरम्मत की गयी जगह पर ही बड़े आकार का गड्ढा हो गया है. सड़क के धंसने की घटना गुरुवार की अहले सुबह की है. इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसे घेर दिया गया. ताकि, इसमें गाड़ी के फंसने से कोई घटना-दुर्घटना ना हो. बता दें कि हाल में सीवरेज की पाइपलाइन बिछाने व मेनहोल के निर्माण के बाद सड़क की मरम्मत हुई है. ऐसे में सड़क के धंस जाने से निर्माण एजेंसी से लगाये गये मैटेरियल पर सवाल उठना शुरू हो गया है. कुछ दिन पहले अखाड़ाघाट रोड में भी जीडी मदर स्कूल के सामने अचानक से सड़क में होल हो गया था. तब आनन-फानन में स्मार्ट सिटी की तरफ से मरम्मत की गयी थी. बरसात होने पर स्थिति और बदतर होगी. जलजमाव के बाद जहां-जहां सड़क को काट सीवरेज की पाइपलाइन बिछाने के बाद मेनहोल का निर्माण हुआ है. सभी जगहों पर सड़क के धंसने की शिकायत मिल सकती है. इसकी आशंका स्थानीय लोगों के साथ स्मार्ट सिटी की एजेंसी व पदाधिकारी को भी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है