संवाददाता,पटना प्रदेश मुखिया संघ की बैठक गुरुवार को दारोगा राय ट्र्स्ट भवन, पटना में आयोजित की गयी. बैठक में संघ ने मुख्यमंत्री और सरकार द्वारा पंचायत कार्य मैनुअल को वापस लेने के निर्णय को स्वागत योग्य कदम बताया. मुखिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय ने बताया कि मुख्यमंत्री सहित सरकार ने त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकारों की सुरक्षा की. सरकार के इस सराहनीय कदम का संघ स्वागत करता है. मुखिया संघ के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय ने बताया कि राज्य सरकार मुखिया और त्रिस्तरीय पंचायत संघों के प्रतिनिधियों ने अन्य पांच मांगों को यथा शीघ्र पूरा करने की अपील की. ग्राम पंचायतों के समाने कई समस्याएं हैं जिसका समाधान किया जाना है. प्रदेश मुखिया संघ के अध्यक्ष ने कहा कि बैठक में फैसला हुआ कि सरकार ग्राम सभा एवं त्रिस्तरीय पंचायत समस्याओं को सबल एवं सशक्त बनाने में मदद करे. संघ की मांग कि वार्ड सदस्यों पंचायत समिति जिला परिषद की समस्याओं पर विचार किया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है