21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google Maps: अब गूगल मैप में मिलेगी फ्लाईओवर और ईवी चार्जिंग स्टेशन की जानकारी

Google Maps अब आपके सफर को और भी आसान बनायेगा. दरअसल Google Maps का नया अपडेट आया है जिसमें Flyover और EV Charging Station दोनों के जानकारी मैप में मिल जाएगी.

Google Maps: अब आप गूगल मैप (Google Map) की मदद से रास्ते में मिलने वाले फ्लाईओवर और इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन (EV Charging Stetion) का पता लगा पाएंगे. गूगल ने हाल ही में Google Map को और बेहतर बनाने के लिए अपडेट किया है. जिसकी जानकारी खुद गूगल ने दी है. इस नए अपडेट की मदद से आप मेट्रो टिकट का भी बुक कर सकेंगे.

जल्द मिलेगा नया अपडेट

Google Map को जल्द ही ये अपडेट देखने को मिलेगा जिसमें फ्लाईओवर कॉलआउट फीचर देखने को मिलेगा. ये नया फीचर यूजर के लिए बहुत ही लाभदायक साबित हो सकता है. जिसमें ड्राइविंग के दौरान आपने आने वाले फ्लाइओवर का पता चल जाएगा और आप समय पर ये डीसीजन ले लेंगे कि आपको फ्लाइओवर के ऊपर से गुजरना है या नहीं. शुरुआत में यह फीचर देश के 40 शहरों में उपलब्ध होगी.

Also Read: मात्र 5.49 लाख रुपये लॉन्च हुई Maruti की ये कार, एक से बढ़कर एक फीचर्स मौजूद

इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन के बारे में मिलेगी जानकारी

इसी प्रकार Google Map अब आपको इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन के बारे में भी बताएगी. अक्सर इलेक्ट्रिक वाहन चलाने वाले लोग रास्ते में बैटरी डिस्चार्ज की समस्या से जूझते हुए नजर आते हैं या बैटरी कम होने की वजह से आगे की यात्रा रद्द कर देते हैं, ऐसे अगर आपको पता हो कि आगे कितनी दूरी में चार्जिंग स्टेशन है तब आपकी यात्रा और भी सुगम हो जाएगी.

Also Read: इन दो National Highway पर शुरू होगी GPS आधारित टोल कलेक्शन, नितिन गडकरी का बयान

गूगल मैप ये भी बताएगी की आने वाली चार्जिंग स्टेशन काम कर रही या नहीं

गूगल मैप ये भी बताएगी की आने वाली चार्जिंग स्टेशन काम कर रही या नहीं. इसके लिए देश भर में मौजूद 8,000 से अधिक ईवी चार्जिंग स्टेशन की स्टीक जानकारी के लिए गूगल ने एथर (Ather), इलेक्ट्रिक पे (ElectricPe), काज़म (Kazam) और स्टेटिक (Statiq) के साथ साझेदारी की है. यह पहली बार है कि Google दुनिया में टू व्हीलर्स के लिए भी EV चार्जिंग स्टेशनों की जानकारी प्रदान कर रहा है.

गूगल मैप्स की मदद से आप मैट्रो टिकट भी होगी बुक

वहीं अब आप गूगल मैप्स की मदद से आप मैट्रो टिकट भी बुक कर सकेंगे. कंपनी ने अपने नेविगेशन ऐप पर इस सुविधा को देने के लिए ओएनडीसी (ONDC) और नम्मा यात्री (Namma Yatri) के साथ साझेदारी की है. कंपनी के मुताबिक, यूजर्स कोच्चि और चेन्नई में मेट्रो लाइनों पर यात्रा करते समय टिकट बुक कर सकते हैं.

Also Read: Traffic Rules: बाइक चलाते समय अगर पीछे बैठे दोस्त से की बात तो, कट जाएगा चलाना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें