21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या, मायके वालों ने पति, ससुर, सास समेत अन्य पर लगाया आरोप…

Bihar Crime News: पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के चंडासी गांव में घर में घुसकर एक विवाहित महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस पूरे मामले में मृतक महिला के मायके वालों ने पति, ससुर, सास समेत अन्य पर मारपीट कर महिला की हत्या करने का आरोप लगाया है.

Bihar Crime News: पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के चंडासी गांव में घर में घुसकर एक विवाहित महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. वहीं पुलिस पहुंची तो देखी कि महिला का ससुर भी घायल है और पति मामूली रूप से जख्मी है केवल उसके शरीर पर खरोंच है. इस पूरे मामले में मृतक महिला के मायके वालों ने पति, ससुर, सास समेत अन्य पर मारपीट कर महिला की हत्या करने का आरोप लगाया है.

मायके वालों का कहना है कि 2 साल पहले ही शादी हुई थी. शादी के बाद से दहेज में फॉर्च्यूनर की डिमांड नहीं पूरा होने पर मारपीट किया जाता था. विवाद बढ़ने पर वह मायके चली आई थी. दो माह पहले ही निर्माणाधीन मकान में मायके वाले उसे पहुंचा दिए थे जहां ससुराल के अन्य लोग कभी नहीं आते थे. वह पति और ससुराल वालों से अलग निर्माणाधीन मकान में अकेले रहती थी.

पुलिस के साथ मायके वालों की हुई बकझक

मौके पर पहुंची पुलिस टीम के साथ मायके वालों की बक झक भी हुई. वहीं पुलिस मौके पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित करने में जुट गई है. पुलिस इस मामले में विवाहित महिला की हत्या मानकर जांच कर रही है हालांकि हत्या अपराधियों द्वारा की गई या ससुराल वालों के द्वारा यह जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा.

पुलिस ने क्या कहा ?

पुलिस का कहना है कि विवाहित महिला के पति ने बताया है कि देर रात आधा दर्जन अपराधी घर में घुस गए और पति नीरज के साथ मारपीट करने लगे. बीच बचाव करने पत्नी पूजा आई तो उसके सिर पर वार कर उसे मार दिया गया. पुलिस के मुताबिक मृत महिला का नाम पूजा कुमारी है 2 साल पहले उसकी शादी नीरज कुमार पिता महेंद्र राय के साथ हुई थी.

मायके वालों का कहना है कि ससुराल वाले पुराने घर में रहते थे जबकि विवाद होने पर पूजा को मायके वालों ने उसके नए निर्माणाधीन मकान में पहुंचा दिया था जहां पर वह अकेली रहती थी. बीती रात पूजा ने परिवार वालों को कॉल कर बताया था कि उसका पति और ससुर आए हुए हैं और सुबह सूचना मिली की पूजा की हत्या हो गई.

मायके वालों ने साफ कहा है की हत्या ससुराल वालों ने किया है और अपराधियों द्वारा हत्या किए जाने की साजिश रची गई है. हाल दिनों में आसपास के कई थाना क्षेत्र में अपराधियों द्वारा घर में घुसकर मारपीट लूटपाट की घटना का ससुराल वालों ने फायदा उठाने का प्रयास किया है.

ये भी पढ़ें: मुकेश सहनी के पिता की मृत्यु पर प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पत्र भेज व्यक्त की अपनी संवेदना

प्रथम दृष्टया सिर पर गंभीर चोट लगने से महिला की हुई मौत

डीएसपी पटना सदर टू सत्यम ने बताया कि मृत महिला के सर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौत प्रथम दृष्टि से देखने से लगता है बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो जाएगा. उन्होंने भी यह बताया कि मृत महिला पूजा देवी के पति नीरज को कोई खास चोट नहीं लगा मामूली से खरोच है. हालांकि महिला के ससुर महेंद्र राय को गंभीर चोट लगा है वह अस्पताल में इलाजरत है. पति नीरज को उनकी देखभाल के लिए अस्पताल में रखा गया है.

मृत महिला की सास सुलेखा ने क्या कहा ?

मृत महिला की सास सुलेखा देवी ने बताया कि जहां घटना हुआ उस घर में मैं नहीं थी दूसरे घर पर थी मुझे कुछ नहीं पता. हालांकि उन्होंने मारपीट और हत्या करने की बात स्वीकार नही किया और कहा कि कोई विवाद नहीं था यह घटना अपराधियों द्वारा की गई है.

ये भी पढ़ें: पटना में शराब पार्टी कर घर लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस मामले की कर रही जांच…

ससुरालवाले दहेज में फॉर्च्यूनर का कर रहे थे डिमांड

वही मृतका पूजा देवी की भाभी और मामा अनिल ने बताया कि शादी के बाद से ही दहेज में फॉर्च्यूनर की डिमांड हो रही थी. डिमांड पूरा नहीं किया जा सका जिससे विवाद बढ़ गया. काफी दिनों तक पूजा अपने मायके में थी. दो माह पहले ही उसे यहां पहुंचाया गया था लेकिन नए घर में पति और ससुराल वाले लोग नहीं आते थे.

बीती रात करीब 10:30 बजे पूजा ने अपने मायके वालों को कॉल कर बताया था कि आज अचानक उसके पति और ससुर इस घर में आए हुए हैं. और कुछ घंटे बाद भर में यह सूचना मिलती है की पूजा की अपराधियों ने हत्या कर दी. घटना पूरी ससुराल वालों के द्वारा साजिश के तहत रची गई है.

एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम सबूत जुटाने में लगी है

प्रशिक्षु डी एस पी थाना अध्यक्ष चिंकी कुमारी मैं बताया कि महिला की हत्या का घटना सामने आया है. एफएसएल टीम सबूत एकत्रित कर रही है, डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है. महिला को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कर्म का खुलासा होगा. उन्होंने बताया कि मायके वाले जो एफआईआर करेंगे उसके आधार पर भी आगे की कार्रवाई की जाएगी.

“आखिरी सांस तक लड़ना होगा”..कारगिल की कहानी, योद्धा की जुबानी 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें