राकेश सिन्हा, गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस को प्रतिबिंब पोर्टल से सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी बेंगाबाद थाना क्षेत्र के इलाके में ठगी कर रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में टीम गठित की गई और छापा मारकर पुलिस ने तीन अपराधियों को जिले के बेंगाबाद इलाके से धर दबोचा. ये अपराधी लोकेंटो ऐप के माध्यम से न्यूड वीडियो कॉलिंग कर लोगों को फंसाते थे और उनसे ठगी किया करते थे. ये जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में दी.
लोगों को लड़कियां उपलब्ध कराने के नाम पर देते थे झांसा
गिरिडीह पुलिस ने जानकारी दी है कि जिनकी गिरफ्तारी हुई है वे लोगों को लड़कियां उपलब्ध कराने के नाम पर झांसा देते थे. पुलिस अधिकारियों की मानें तो जांच के दौरान इन ठगों के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिल चुका है. उन्होंने बताया कि ये अपराधी अन्य साइबर अपराधियों को पीड़ितों के बैंक खाता डिटेल्स भी उपलब्ध कराते थे. ताकी वे भी ठगी कर सकें.
इन लोगों की हुई गिरफ्तारी
जिन साइबर अपराधियों की गिरप्तारी हुई है उनमें बेंगाबाद थाना क्षेत्र का शंकर तुरी, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राहुल कुमार राणा और सरिया थाना क्षेत्र के विवेक मंडल शामिल हैं. छापामारी टीम में पुलिस इंस्पेक्टर व बेंगाबाद थाना प्रभारी अजय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक पुनीत कुमार गौतम, रामप्रवेश यादव, राजेंद्र कुमार समेत पुलिस के कई जवान भी शामिल थे. पुलिस ने अपराधियों के पास से तीन मोबाइल भी जब्त किया है.