15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal : लक्ष्मी भंडार योजना को लेकर राज्य सरकार ने किया बड़ा ऐलान कहा..

West Bengal : मंत्री ने बताया कि, एक परिवार का एक से अधिक यानी प्रत्येक महिला लक्ष्मी भंडार योजना के लिए आवेदन कर सकती है. बशर्ते आवेदन करने वाली महिलाओं की उम्र 25 से 60 वर्ष के बीच हो. 25 साल से कम उम्र वाली महिला या लड़कियों के आवेदन को रद्द कर दिया जाता है.

West Bengal : पश्चिम बंगाल सरकार की महत्वाकांक्षी योजना लक्ष्मी भंडार (Lakshmi Bhandar) जो वक्त काफी लोकप्रिय हो चुका है. इस लोकसभा चुनाव में राज्य सरकार के लिए लक्ष्मी भंडार गेम चेंजर साबित हुआ था. 2 करोड़ 15 लाख 88 हजार 775 महिलाओं को लक्ष्मी भंडार योजना का लाभ मिल रहा है. इस योजना के लिए राज्य सरकार के इस साल 24 जुलाई तक 39,817.5 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. विधानसभा में यह जानकारी राज्य के उद्योग, वाणिज्य और महिला एवं बाल विकास व सामाजिक कल्याण विभाग की मंत्री डॉ शशि पांजा ने दी.

राज्य में दो करोड़ से अधिक महिलाओं को मिल रहा लाभ

उन्होंने सदन के प्रश्न उत्तर काल में पूछे गये एक सवाल के जवाब में बताया कि लक्ष्मी भंडार के लिए इस साल विभाग को दो करोड़ 29 लाख 66 लाख 72 आवेदन प्राप्त हुए थे. इनमें से दो करोड़ 15 लाख 88 हजार 775 फॉर्म स्वीकार किये गये हैं. जबकि, 11 लाख 16 हजार 798 आवेदन रद्द कर दिये गये. वहीं दो करोड़ 60 लाख 499 आवेदन प्रोसेस में हैं. मंत्री ने बताया कि राज्य की 23 जिलों की महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल रहा है. बताया कि कोलकाता में 6 लाख 38 हजार 439, हावड़ा में 10 लाख 85 हजार 388, हुगली 13 लाख 29 हजार 29 हजार 695, पश्चिम बर्दवान 5 लाख 77 हजार 724, पूर्व बर्दवान 12 लाख 46 हजार 824, दक्षिण 24 परगना के 20 लाख 50 हजार 933 और उत्तर 24 परगना के 21 लाख 84 हजार 511 महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल रहा है.

इन कारणों से रद्द किये जा रहे आवेदन

 मंत्री ने बताया कि, एक परिवार का एक से अधिक यानी प्रत्येक महिला लक्ष्मी भंडार योजना के लिए आवेदन कर सकती है. बशर्ते आवेदन करने वाली महिलाओं की उम्र 25 से 60 वर्ष के बीच हो. 25 साल से कम उम्र वाली महिला या लड़कियों के आवेदन को रद्द कर दिया जाता है. इसी तरह 60 साल से अधिक उम्र वाले महिलाओं के भी आवेदन स्वीकार नहीं किये जाते है. क्योंकि 60 की उम्र के बाद वृद्धा पेंशन दिया जाता है.

संयुक्त बैंक अकाउंट वाले महिलाओं के आवेदन रद्द

श्रीमती पांजा ने बताया कि लक्ष्मी भंडार का पैसा सीधे बैंक खाते में भेज दिया जाता है. पर योजना का लाभ उठाने के लिए सिंगल बैंक अकाउंट होने जरूरी है. संयुक्त खाता होने पर आवेदन अस्वीकार नहीं किया जा रहा है. मंत्री ने सदन को बताया आरंभ में पति के साथ संयुक्त बैंक खाता वाली महिला के अकाउंट में पैसे भेजे गये थे. पर अब ऐसे बैंक खाते में पैसा नहीं डाला डा रहा है. उन्होंऐ बताया कि शुरू में स्वास्थ्य साथी योजना के साथ लक्ष्मी भंडार को जोड़ा गया था. बाद में इसे अलग कर दिया गया. उन्होंने सदन को बताया कि इस योजना से जुड़े 3 लाख 16 हजार 727 लाभुकों को ओल्ड ऐज पेंशन में ट्रांसफर कर दिया गया है. क्योंकि इनकी उम्र 60 वर्ष या इससे अधिक हो गयी थी.

भाजपा शासित राज्य कर रहे हैं नकल

भाजपा विधायक व भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य अशोक डिंडा ने मंत्री से पूछा का चुनाव के दौरान देश के दूसरे राज्यों में तृणमूल कांग्रेस इस योजना के तहत ज्यादा पैसा देने का वादा की थी. तो यहां क्यों नहीं?” शशि पांजा जवाब में कहा कि, क्या इसका मतलब यह है कि आप स्वीकार करते हैं कि लक्ष्मी का स्टॉक अच्छा है ? और इस योजना की नकल भाजपा शासित राज्यों द्वारा की जा रही है.

Mamata Banerjee : हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने कहा, ममता बनर्जी राज्यपाल पर कर सकती हैं टिप्पणी लेकिन..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें