प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर
शहर में करगिल विजय दिवस की रजत जयंती देशभक्ति भाव से मनाई जा रही है. शुक्रवार को इस अवसर पर शहर की सामाजिक संस्था लोक समर्पण की ओर से ‘ऑपरेशन विजय’ में शामिल होकर दुश्मनों को धूल चटाने वाले युद्धवीरों को सम्मानित किया गया. संस्था के अध्यक्ष एवं युवा समाजसेवी ललित दास ने संस्था के सदस्यों के संग ऑपरेशन विजय के युद्धवीर भारतीय सेना में 150 आर्टिलरी फील्ड रेजिमेंट के सेवानिवृत्त विशेष चालक विनय कुमार यादव, पृथ्वी मिसाइल रेजिमेंट के यूनिट 463 के आरएचएम उमेश सिंह राजपूत, 150 फील्ड रेजिमेंट के एनके रजनीश कुमार सिंह एवं नेवी के पीओ कुंदन सिंह के आवास जाकर उन्हें पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिह्न भेंटकर उनका आभार जताया. इस दौरान ललित दास ने देश एवं मां भारती की सेवा में उनके अविस्मरणीय योगदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की. इस अवसर पर वीर सैनिकों ने करगिल युद्ध के अनुभव और यादों को साझा किया.इस अवसर पर संस्था के सचिव नीरज कुमार, अभिषेक अग्रवाल, ज्ञान सिंह चौहान, रूपेश साहू , सुभाष मुखी, रितेश दत्ता, दीपक सिंह, धीरज कुमार, प्रदीप दुबे, गौरव कैबर्ता, देवाशीष पोद्दार समेत अन्य सदस्यगण मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है