15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावन चढ़ते फल बाजार पर चढ़ा सांवन का रंग, मंडी की बढ़ी रौनक

मंडी की बढ़ी रौनक

पूर्णिया. सावन चढ़ने के साथ ही फल बाजार पर सावनी रंग चढ़ गया है. यही वजह है कि फलों के दामों में बढ़ोतरी भी हो गयी है. यह अलग बात है कि सावन के महीने में फल महंगे हो गये हैं. फिर भी बाजार में मांग बढ़ गयी है, क्योंकि सावन में फलों का महत्व अपेक्षाकृत ज्यादा हो जाता है. इधर, फल के कारोबारियों की भी बल्ले-बल्ले है. खुश्कीबाग फल मंडी में दाम के साथ एराइवल भी बढ़ गया है, जबकि दुकानों की संख्या में भी इजाफा नजर आ रहा है.

खुश्कीबाग फल मंडी में सजी फल की दुकान

सावन के महीने में लोग काफी संख्या में शाकाहारी रहते हैं. इसलिए इस दिन फलों की बिक्री अधिक होती है. मांग को देखते हुए फल विक्रेताओं ने फलों का स्टाक रख लिया है. याद रहे कि सावन में हिंदू समाज के लोग फल व शाकाहार भोजन खाकर की पूरा माह गुजराते हैं. बाजार में सेव, केला, संतरा, अनार, अंगूर, आम नाशपाती के कई प्रकार पहुंच चुके हैं जिसकी कीमत अलग अलग प्रत्येक दुकान में रखी गयी है. ग्राहक भी वैसे दुकानों की तलाश कर रहे हैं, जहां कुछ सस्ते फल उन्हें मिल सके. चूंकि खुश्कीबाग फलों की बड़ी मंडी है इसलिए यहां ज्यादा भीड़ होती है.

मटन-मछली की दुकानों में भीड़ नहीं

सावन शुरू होते ही मुर्गा, खस्सी व मछली की दुकानों में भीड़ कम होने लगी है, इनके विक्रेता भी कम ही माल मंगवा रहे हैं. सावन में ज्यादातर हिन्दू समाज के लोग मुर्गा, खस्सी व मछली नहीं खाते हैं. इसके कारण बीते सोमवार से ही मुर्गा व मछली के बाजारों से भीड हट गई है. नतीजन इनकी कीमतों में भी कमी आ गयी है. शहर के भट्टा बाजार, खुश्कीबाग हाट और हरदा हाट में इस तरह के आइटम का एराइवल भी कम हो गया है.———————

फलों के दाम पर एक नजर

आम – 70-120 प्रति किलोअंगूर – 180-200 प्रति किलोसेव – 180-200 प्रति किलोसंतरा – 80-100 प्रति किलोअनार – 180-200 प्रति किलोनाशपती – 100-120 प्रति किलोकिवी 120 रुपये किलो पैकेट

अमरूद – 80-100 प्रति किलोपपीता – 50 रुपये प्रति किलोकेला – 40 से 50 प्रति किलो दर्जन

फोटो- 26 पूर्णिया 6- मंडी में सजी फल की दुकान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें