जामताड़ा. सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को कारगिल विजय समारोह मनाया गया. कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को याद को करते श्रद्धांजलि दी गयी. प्राचार्य डॉ विजय कुमार ने कहा कि मातृभूमि से बढ़कर कुछ भी नहीं होता है. देश की रक्षा एवं विकास के लिए हमें सदैव तत्पर रहना चाहिए. ‘जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी,’ से हमारे देश के युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेकर देश की सेवा का संकल्प लेना चाहिए. हर नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह अपने सैनिकों के शौर्य गाथा को याद करे और उससे भावी पीढ़ी को अवगत करायें. उन्होंने कहा कि भारतीय शांतिप्रिय होते हैं, परंतु यदि कोई उन्हें छेड़ते हैं तो मुंहतोड़ जवाब देने से पीछे नहीं हटते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है