Sawan 2024: शिव जी का सबसे प्रिय महीना, सावन का महीना 22 जुलाई से शुरू हो गया है. इस महीने महिलायें और लड़कियां हरे रंग से खुद को सजाती हैं. वो हरी कुर्ती, हरे सूट, हरे रंग की साड़ियां और हरे रंग की चूड़ियां भी पहनती हैं, लेकिन क्या आपको पता है, हरे रंग के साथ कौन से रंग सुंदर लगतें हैं. नीचे आपको ऐसे ही कुछ रंगों के बारे में बतलाया गया है, जिन्हें अगर हरे रंग के साथ पेयर करके पहना जाए तो हरे रंग की खूबसूरती और बढ़ जाती है. आइए जानते हैं उन रंगों के बारे में.
हरा और नारंगी रंग
आप अगर सावन में हरे रंग की साड़ी पहनती हैं तो, आप ऐसी साड़ी खरीद सकती हैं जिसमें हरे रंग के साथ नारंगी रंग मिला हो, इससे हरी साड़ी की खूबसूरी और बढ़ जाती है. आप अपनी हरी चूड़ियों को भी नारंगी चूड़ियों के साथ पेयर कर के पहन सकती हैं. इससे आपकी चूड़ियां और सुंदर लगने लगेंगी.
Also read: Latest Mehndi Design: लगाना चाहती हैं यूनिक और ट्रेंडी मेहंदी, यहां देखें डिजाइन
Also read: Sawan 2024: सावन में पहन रहीं हैं हरी साड़ी तो इन चीजों का रखें ध्यान
Also read: Sawan Recipe: सावन के व्रत में खाएं फलाहारी मखाना चाट, जानिए क्या है रेसिपी
हरे के साथ गुलाबी रंग
हरे रंग के साथ गुलाबी रंग भी बहुत जचता है. आप चाहें तो ऐसी हरी साड़ी ले सकती हैं, जिसमें पिंक बॉर्डर हो या फिर आप अपनी ग्रीन साड़ी पर कोई पिंक ब्लाउज भी पहन सकती हैं. आप अपनी हरी चूड़ियों को भी पिंक कंगन के साथ पेयर करके पहन सकती हैं.
हरे के साथ पीला रंग
हरे रंग के साथ पीले रंग का कॉमबीनेशन भी बहुत सुंदर लगता है. आप चाहें तो हरे और पीले रंग की कुर्ती इस सावन में पहन सकती हैं या फिर आप हरे और पीले रंग की साड़ी भी पहन सकती हैं. ये दोनों रंग साथ में बहुत क्लासिक फील देते हैं.
Also see: जाने ऑनलाइन खाना मंगवाने के नुकसान…
हरे के साथ बैंगनी रंग
हरे रंग के साथ बैंगनी रंग भी बहुत खूबसूरत लगता है. इस सावन आप अपनी हरी साड़ी के साथ बैंगनी रंग का ब्लाउज और अपनी हरी चूड़ियों के साथ भी बैंगनी चूड़ियां पेयर करके पहन सकती हैं.