18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली अपनाने के लिए लोगों को करें जागरूक : डीसी

डीली ने जिला के पर्यावरण प्लान, पर्यावरण संरक्षण, नगर निकाय क्षेत्रों में प्रदूषण की रोकथाम, कचरे का उठाव एवं सही से निस्तारण, मेडिकल कचरे का उचित प्रबंधन, सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक आदि बिंदुओं पर चर्चा करते हुए समीक्षा की.

जामताड़ा. डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की बैठक हुई. इस अवसर पर जिला के पर्यावरण प्लान, पर्यावरण संरक्षण, नगर निकाय क्षेत्रों में प्रदूषण की रोकथाम, कचरे का उठाव एवं सही से निस्तारण, मेडिकल कचरे का उचित प्रबंधन, सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक आदि बिंदुओं पर चर्चा करते हुए समीक्षा की. डीसी ने कहा कि जब तक हमारा पर्यावरण सुरक्षित है, तभी तक हम सभी सुरक्षित हैं. आज तकनीक के इस क्रांतिकारी युग में अत्यधिक कार्बन उत्सर्जन, पेड़-पौधों की अंधाधुंध कटाई, नये-नये उद्योग धंधे, बढ़ती जनसंख्या, प्लास्टिक के अधिकतम उपयोग जैसे कारक हैं जो सीधे तौर पर हमारे पर्यावरण को प्रदूषित कर रहा है. कहा कि ऐसे में सुरक्षित जीवन शैली के लिए अधिक से अधिक पेड़-पौधों को लगाना जरूरी है. पेड़-पौधे हमारे मित्र के समान हैं. उन्होंने कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए अवश्य कदम उठाने को निर्देश दिया. वहीं खनन क्षेत्रों में आवश्यक सुरक्षा उपकरणों के उपयोग एवं जान-माल के नुकसान से बचने के लिए अवश्य कार्रवाई करने का निर्देश दिया. सभी कार्यालयों, विभागों में सोलर सिस्टम लगाएं. प्लास्टिक का उपयोग को कम करें, सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग एक दम न करें, इसके स्थान पर वैकल्पिक इको फ्रेंडली वस्तुओं का प्रयोग करें. कहा कि पर्यावरण में सुधार जन भागीदारी से ही हो सकता है. उन्होंने पर्यावरण फ्रेंडली इलेक्ट्रिक व्हीकल, रिक्शा आदि को प्रमोट करने का निर्देश दिया. वहीं स्वच्छता पर जोर देने को कहा. इसके लिए पर्यावरण समिति के सभी सदस्यों को पर्यावरण प्लान बनाने का निर्देश दिया. कहा कि जब तक लोग जागरूक नहीं होंगे, सुधार असंभव है. नगर निकाय क्षेत्रों में स-समय साफ-सफाई, कचरा उठाव, डंपिंग, नाली की सफाई आदि सुव्यवस्थित तरीके से करें. जिले में मेडिकल कचरे का उचित प्रबंधन, मेडिकल अपशिष्टों का निस्तारण, भस्मीकरण करने काे कहा. अग्निशामक कार्यालय के समीप खुले में फेंके जाने वाले कचरे को लेकर कड़ी नाराजगी जताते हुए कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत को कचरे का उचित निस्तारण करने के का निर्देश दिया. डीटीओ को पर्यावरण फ्रेंडली इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रिक व्हीकल को प्रोत्साहन देने को कहा. वहीं, डीएफओ राहुल कुमार ने बताया कि जिले में फाॅरेस्ट एवं ट्री कवर, बायोडायवर्सिटी सर्वे आदि के बारे में जानकारी दी. कहा कि मिशन लाइफ जलवायु परिवर्तन के खिलाफ हर कोई अपनी क्षमता के योगदान दे सकता है. उन्होंने पर्यावरण की वर्तमान अवस्था पर चिंता जताते हुए कहा कि सभी को इस पर ध्यान देने की जरूरत है. मौके पर एसपी अनिमेष नैथानी, डीडीसी निरंजन कुमार, सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद, ईई पीडब्ल्यूडी राहुल प्रियदर्शी, डीटीओ मनोज कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें