जामताड़ा. प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत बनने वाले आवास की तर्ज पर जिले के 200 आदिम जनजाति परिवार काे बिरसा मुंडा आवास दिया जायेगा. इसके लिए राज्य सरकार ने योजना की स्वीकृति दी. वित्तीय वर्ष 2023-24 की राशि एक वर्ष बाद जिला को आवंटित की गयी है. अब आइटीडीए विभाग की ओर से लाभुक चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जानकारी के अनुसार जिनके पास पक्का आवास नहीं हैं, वैसे आदिम जनजाति परिवारों का चयन करना है. चयनित लाभुकों की सूची बनाकर सभी बीडीओ को जिला को देने का निर्देश दिया गया है. प्रत्येक आवास की प्राक्कलन राशि एक लाख 35 हजार 500 रुपए सरकार की ओर से आवंटित की जायेगी. किन प्रखंडों को कितना मिला है लक्ष्य जामताड़ा सदर प्रखंड को 27 आवास, नारायणपुर को 27 आवास, करमाटांड़ को 26 आवास, नाला को 40 आवास, कुंडहित को 40 व फतेहपुर प्रखंड में 40 जनजाति परिवार को आवास देने का लक्ष्य है. कुल 200 बिरसा आवास आदिम जनजाति परिवारों को दिया जायेगा. कहते हैं आइटीडीए निदेशक जिला को वित्तीय वर्ष 2023-24 का 200 बिरसा आवास बनाने का लक्ष्य मिला है. इसी अनुरूप सभी प्रखंडों से लाभुकाें का चयन कर सूची की मांग की गयी है. जल्द ही स्वीकृत कर लाभुकों को योजना का लाभ दिया जायेगा. पहले फेज में प्रत्येक लाभुकों को 40-40 हजार रुपये दिया जाना है. – जुगनू मिंज, निदेशक, आइटीडीए, जामताड़ा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है