तनिष्क लूट-05
पूर्णिया. सांसद पप्पू यादव ने पूर्णिया में दिनदहाड़े हुई लूट की घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने इस मामले में एक के बाद एक ट्विट कर पूर्णिया पुलिस और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने लिखा कि पूर्णिया में दिनदहाड़े तनिष्क के शो रूम को लूट लिया जाता है और ज़िला पुलिस मौज में है. वह सिर्फ़ जाति समुदाय के आधार पर निर्दोष, लोगों, राजनीतिक कार्यकर्ताओं को फंसाती है. अपराधियों के सामने नतमस्तक है. सांसद ने कहा कि आज तक भवानीपुर व्यवसायी हत्याकांड के असली अपराधी पकड़े नहीं गये. उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि आपकी पूर्णिया पुलिस नकारा हो गयी है. यह पूर्णिया में अमन-चैन क़ायम करने में बिल्कुल अयोग्य है. आप अनुमति दें तो जनसहयोग से पूर्णिया से अपराधियों का सफाया कर दूंगा. 24 घंटे में सारे क्रिमिनल पूर्णिया कटिहार की परिधि से बाहर हो जाएंगे.फोटो- 26 पूर्णिया 31- पप्पू यादव
अपराधियों की शरणस्थली नहीं बनने दिया जाएगा : संतोष कुशवाहा
पूर्णिया. तनिष्क शो रूम में दिनदहाड़े हुई लूट की घटना चिंताजनक है. हाल के दिनों में अपराधियों का मनोबल बढ़ता हुआ दिख रहा है. एक साजिश के तहत पूर्णिया को फिर से एक बार वर्ष 2005 से पहले की स्थिति में पहुचाने की कोशिश की जा रही है लेकिन यह सुशासन है ,किसी भी सूरत में वर्ष 2005 से पहले की स्थिति पैदा नही होने दी जाएगी और न ही पूर्णिया को अपराधियों की शरणस्थली बनने दी जाएगी. इस लूट कांड का भी ससमय और सटीक उद्भेदन होगा. उक्त बातें पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने तनिष्क लूटकांड पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही है.श्री कुशवाहा ने कहा कि इस बात को समझने की जरूरत है कि अचानक अपराधियों के हौसले क्यों बुलंद हो गये. जो लोग पुलिस पर उंगली उठा रहे हैं ,वे बताएं कि क्या दो महीने में ही वही पूर्णिया पुलिस अब नकारा हो गई है ? इतिहास गवाह है कि जब भी अपराधियों को राजनीतिक सरपरस्ती मिली है उसके हौसले बढ़े हैं.
फोटो- 26 पूर्णिया 32- शोरूम पहुंच कर जायजा लेते पूर्व सांसद संतोष कुशवाहाघटना पर कांग्रेस ने जतायी चिंता
पूर्णिया. कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष नीरज सिंह वरिष्ठ नेता रंजन सिंह आश नारायण चौधरी मोहम्मद अलीमुद्दीन गौतम वर्मा जवाहर किशोर अखिलेश कुमार मोहन झा अफरोज खान प्रवेज अंजुम आदि ने पूर्णिया के लाइन बाजार में तनिष्क शोरूम में अपराधियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम को दिए जाने की घटना पर चिंता जतायी है. नेताओं ने कहा है कि बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने में प्रशासन विफल साबित हो रहा है. इस घटना से न केवल व्यवसाय से जुड़े लोग बल्कि आम आवाम भी सदमे में है. लोगों का विश्वास प्रशासन से उठ गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है