14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान को दिखायी हरी झंडी

बनमनखी

प्रतिनिधि, बनमनखी. सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान के तहत नगर परिषद कार्यालय परिसर से स्वच्छता अभियान को कार्यपालक पदाधिकारी आदित्य कुमार व सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी सुश्रीआर्य ने हरी झंडी दिखायी. इस मौके पर कार्यालय सहायक मनोहर प्रसाद गुप्ता, सुनील कुमार मिश्रा, ऋषि कुमार, ओमप्रकाश केसरी, जेसीबी ड्राइवर अजय कुमार, अनुदेशक नीरज कुमार, संजय कुमार पासवान, सफाई निरीक्षक प्रमोद मलिक तथा सफाई कर्मी आदि लोग मौजूद थे. मौके पर पदाधिकारियों ने बताया कि सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान 15 जुलाई से 31 जुलाई तक सभी सभी वार्डों में वार्डवार चलाया जाना है. सभी नगर निकायों में खुले में कचरा डंपिंग को रोकने, कचरा संवेदनशील बिंदुओं को साफ करने, रुके हुए पानी और नालियों को साफ करने नालियों से गाद निकालने, बाजारों खाद्य वेंडिंग जोन, शहरी मलिन बस्तियों तथा अनौपचारिक बस्तियों में सफाई अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने बताया कि विशेष रूप से नगर निकाय के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों, आवासीय एवं खेल छात्रावास में सुरक्षित स्वच्छ और क्रियात्मक शौचायलयों की उपलब्धता सुनिश्चित कराना तथा सार्वजनिक शौचालय में आवश्यक मरम्मत कराना हमारी पहली प्राथिकिता है. साफ सफाई को लेकर नगर निकाय के सभी वार्डों में जागरूकता अभियान की शुरुआत की गयी है. फोटो परिचय: 26 पूर्णिया 36- सफाई अभियान को हरी झंडी देते पदाधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें