17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तनिष्क लूटकांड के उद्भेदन के लिए कई टीम गठित : डीआइजी

तनिष्क लूट-6

तनिष्क लूट-6

पूर्णिया. तनिष्क ज्वेलरी लूटकांड के बाद घटना के खुलासा और संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीम गठित की गयी है. इस संबंध में प्रक्षेत्र के डीआईजी विकास कुमार ने बताया कि लूट की घटना को सात अपराधियों ने अंजाम दिया है. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में अपराधियों की संख्या साफ-साफ दिख रहा है. उन्होंने बताया कि घटना के उद्वेदन और संलिप्त अपराधियों गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीम गठित की गई है, जो पलायन की दिशा में और अपराधियों की पहचान के लिए प्रयास कर रही है. घटना को लेकर भी पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है.जिले के सभी थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग की भी की जा रही है. इसके अलावा एसटीएफ को भी इसमें लगाया गया है. सभी बदमाशों की तलाशी के लिए जिले की सभी सभी सीमा को सील कर दिया गया है. एफएसएल की टीम भी जांच में जुट गयी है.

अपराधियों ने घुटने के बल पर सभी को बैठा दिया : गार्ड

पूर्णिया. लूट की घटना के बाद तनिष्क शोरूम के सभी कर्मी डरे व सहमे हुए हैं. शोरूम में तैनात बिना गनधारी गार्ड अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहा था. इस दौरान लुटेरे अंदर घुसते ही गार्ड को भी गाली देते हुए अंदर कर लिया. गार्ड ने आंखों देखी घटना का जिक्र करते ही बताया कि शोरूम के अंदर सभी कर्मियों को पिस्तौल की नोंक पर एक-एक करके सभी को फर्स्ट फ्लोर पर लेकर गया, फिर सभी फिल्मी स्टाइल में घुटने के बल बैठा दिया. इसी दौरान कुछ लुटेरे नीचे आते ही डायमंड और सोने का जेवर लूटने लगे. लेकिन इसी दौरान एक महिला कर्मी ने सायरन बजा दी. सायरन बजते ही लुटेरा भागने लगे. . गार्ड में बताया कि मेरे सीने पर पिस्तौल सटा दी थी. शोरूम में कार्यरत कर्मियों की मानें तो दो लुटेरा तानिष्क शोरूम से पहले वो रायमण्ड शोरूम गया फिर तानिष्क में घुसा. तानिष्क शोरूम में घुसने से पहले हाथ मे पिस्तौल नहीं था. लेकिन जैसे ही शोरूम के अंदर घुसते ही सभी लुटेरा पिस्तौल निकाल लिया. सभी लुटेरे के दोनों हाथों में पिस्तौल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें