ठाकुरगंज.सरकारी स्कूलों में फर्जी नामांकन रोकने को लेकर सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए निजी विद्यालयों में नामांकित बच्चों की भी इ- शिक्षा कोष पोर्टल पर इंट्री का निर्देश जारी किया है. इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी से कहा गया है कि वह निजी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर उन्हें जल्द -से -जल्द इ -शिक्षा कोष पोर्टल की जानकारी प्रदान करें. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की तरफ से जारी पत्र के मुताबिक निजी स्कूलों के बच्चों की समूची जानकारी इ- शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड करने की तिथि 27 जुलाई तय की गयी है. साथ ही प्रधानाध्यापकों को साफ कर दिया जाये कि समूची इंट्री बच्चों के आधार कार्ड के साथ की जाये. जिनके आधार कार्ड नहीं हैं, उनके आधार कार्ड बनवालें. पोर्टल पर समूची जानकारी विद्यालय अपने स्तर पर करेंगे. इसे लिए उन्हें यूजर आइडी एवं पासवर्ड प्रदान कर दिये जायेंगे. उल्लेखनीय है कि वर्तमान में इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में नामांकित बच्चों की इंट्री की जा रही है. इस कार्य में काफी प्रगति हो चुकी है. जैसे ही इ- शिक्षा कोष पोर्टल पर यह समूचे आंकड़े अपलोड कर दिए जायेंगे, वैसे ही सरकारी विद्यालयों में ऑनलाइन उपस्थिति की कवायद शुरू हो जायेगी. इस तरह सरकारी स्कूलों की भांति निजी स्कूलों में नामांकित बच्चों की जानकारी विभाग के पास रहेगी. इस आंकड़े के जरिये विभाग शैक्षणिक विकास के संदर्भ में जरूरी रणनीति बना सकेगा. जानकारी के मुताबिक राज्य में करीब 20 हजार से अधिक निजी विद्यालय हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है